कुछ ही घंटे में पकड़ाए लूट के आरोपी, रकम भी बरामद

कुछ ही घंटे में पकड़ाए लूट के आरोपी, रकम भी बरामद

Bhaskar Hindi
Update: 2019-08-17 07:56 GMT
कुछ ही घंटे में पकड़ाए लूट के आरोपी, रकम भी बरामद

डिजिटल डेस्क,शहडोल। सोहागपुर पुलिस ने लूट के तीन आरोपियों को वारदात के कुछ ही घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। लूट की घटना विगत शाम केरहाई गांव के पास हुई थी, जिसमें बदमाशों ने समूह का पैसा जमा करने जा रहे युवक से 17550 रुपये छीने थे। 

धमकी देकर लूट ली रकम

जानकारी के अनुसार रामदास बैगा उर्फ गुल्लू 29 वर्ष निवासी उमरिया थाना गोहपारू अपनी पत्नी द्वारा समूह के सदस्यों से एकत्रित किया हुआ पैसा शहडोल बैंक में जमा कराने आटो से आ रहा था। केरहाई गांव के पास आटो बिगड़ गया। इसी बीच बाइक सवार तीन युवक पहुंचे और धमकी देकर राशि लूट ली। आधार कार्ड भी छीन लिया। जाते जाते धमकी दे गए कि किसी को बताया तो जान से मार देंगे। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस सक्रिय हुई। शंका के आधार पर सोनू उर्फ मिथलेश सिंह पोरते 25 वर्ष निवासी रहठा जिला उमरिया, जितेंद्र धुर्वे 20 वर्ष निवासी कछरा टोला अनूपपुर व रघुराज सिंह 26 वर्ष निवासी पहलवाह गोहपारू को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, जिन्होंने लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार कर दिया। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त बाइक व 12900 रुपये बरामद कर लिए गए हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी रत्नाकर शुक्ल के नेतृत्व में एसआई शिवकुमार तिवारी, एएसआई रजनीश तिवारी, रामराज पाण्डेय, आ. शिवकरण, विष्णु आदि का सहयोग रहा।

शादी का झांसा देकर नाबालिग का शोषण

थाना क्षेत्र सोहागपुर में नाबालिग बालिका के दैहिक शोषण का मामला सामने आया है। थाने में इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि कोटमा निवासी सोनम बैगा 19 वर्ष द्वारा 13 वर्षीय बालिका का शोषण किया गया। वह झांसे में आ गई क्योंकि उसने उसके साथ शादी का वादा किया था। आरोपी के विरुद्ध धारा 363, 366, 376(2), 376(2)(छ) भादवि तथा 5/6 पाक्सो एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया है। इसी प्रकार थाना जैतपुर अंतर्गत 15 वर्षीय नाबालिग लड़की को अगवा कर शोषण किया गया। रिपोर्ट पर आरोपी प्रकाश चौधरी निवासी सेमरिहा चौराहा कोतमा अनुपपुर के विरुद्ध धारा 363, 366 ए, 376(2)(छ), 376(2) भादवि तथा 5/6 पाक्सो एक्ट का अपराध दर्ज किया गया है।
 

Tags:    

Similar News