आचार्यश्री विद्यासागर जी महाराज का छिंदवाड़ा की ओर मंगल विहार, जैन समाज में हर्ष

छिंदवाड़ा आचार्यश्री विद्यासागर जी महाराज का छिंदवाड़ा की ओर मंगल विहार, जैन समाज में हर्ष

Ankita Rai
Update: 2022-06-02 12:05 GMT
आचार्यश्री विद्यासागर जी महाराज का छिंदवाड़ा की ओर मंगल विहार, जैन समाज में हर्ष

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का बुधवार को नरसिंहपुर से छिंदवाड़ा की ओर मंगल विहार हुआ। रात्रि विश्राम नरसिंहपुर से करीब ५ किमी दूर ग्राम धूवगट में हुआ। आहारचर्या गुरुवार को सुबह ग्राम भैंसा में होगी। उम्मीद जताई जा रही है कि आचार्य श्री का शीघ्र ही छिंदवाड़ा में मंगल आगमन होगा। आचार्यश्री के ससंघ छिंदवाड़ा की ओर गमन करने की जानकारी लगते ही जैन समाज मेें भारी उत्साह देखा जा रहा है। जैन समाज आचार्य श्री की भव्य मंगल आगवानी में जुट गया है। उल्लेखनीय है कि संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का जैन तीर्थ क्षेत्र पटनागंज रहली से विहार चल रहा है। इससे पहले आचार्यश्री का लगभग १८ वर्ष पूर्व छिंदवाड़ा आगमन हुआ था। इतने वर्षों बाद आचार्य श्री के छिंदवाड़ा आगमन की उम्मीद से जैन समाज में बहुत हर्ष है।
आचार्यश्री के छिंदवाड़ा आगमन के लिए निवेदन करने पिछले कुछ दिनों से जैन समाज का प्रतिनिधि मंडल जा रहा था। बुधवार को भी छिंदवाड़ा से जैन समाज के करीब १५० श्रावक नरसिंहपुर पहुंचे और आचार्य श्री के चरणों में श्रीफल भेंट कर छिंदवाड़ा आगमन के लिए निवेदन किया। श्रीफल भेंट करने वालों में शैलेंद्र जैन, प्रभात गोयल, जैकी जैन, विजय किरण जैन, राजकुमार जैन, सचिन जैन, पंकज जैन सहित अन्य श्रावण शामिल रहे।
 

Tags:    

Similar News