पारागड़ सोसाइटी पर अनियमितता मिलने पर की कार्यवाही समिति प्रबंधक और केंद्र प्रभारी के विरुद्ध दर्ज कराई एफआईआर

पारागड़ सोसाइटी पर अनियमितता मिलने पर की कार्यवाही समिति प्रबंधक और केंद्र प्रभारी के विरुद्ध दर्ज कराई एफआईआर

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-12-14 11:32 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, शिवपुरी। जिले में अभी धान उपार्जन किया जा रहा है। जिन किसानों ने पंजीयन कराया है केन्द्रों पर उनसे धान खरीदी की जा रही है। जिसके लिए पहले किसानों को एसएमएस भेजे जाते हैं। जिले में नरवर तहसील के पारागड़ सोसाइटी सीहोर उपकेंद्र पर रविवार को एसडीएम करैरा राजन बी नाडिया और डिप्टी कलेक्टर मनोज गरवाल ने भ्रमण किया और धान खरीदी की जानकारी ली और केंद्र पर अनियमितता मिलने पर केंद्र के समिति प्रबंधक बलवीर सिंह राजावत और केंद्र प्रभारी केदार सिंह रजक के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराई गई है। रविवार को भ्रमण के दौरान केंद्र पर बोरियां खुली पाई गईं। इसके साथ ही निर्धारित मानक से अधिक बजन बोरियों में मिला है। विदित है कि कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने खरीदी प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों को निरंतर खरीदी केंद्रों का भ्रमण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पारागड़ सोसाइटी पर करैरा एसडीएम और डिप्टी कलेक्टर मनोज गरवाल को निरीक्षण के निर्देश दिए। कलेक्टर के निर्देशानुसार डिप्टी कलेक्टर और एसडीएम करैरा ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। खरीदी केंद्र पर किसानों से खरीदी की पंजी संधारित नही की जा रही है। पानी, शौचालय आदि की भी ठीक व्यवस्था न होने पर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। बोरियों में निर्धारित मानक से अधिक बजन मिलने पर भी नाराजगी व्यक्त की। एस डीएम करैरा ने बताया कि अनियमितता मिलने पर केंद्र प्रभारी और समिति प्रबंधक के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। केंद्र के सूचना पटल पर खरीदी की मात्रा, कीमत आदि जानकारी चस्पा करने के भी निर्देश दिए गए हैं। लेकिन केंद्र पर यह जानकारी नहीं थी। एसडीएम ने निर्देश दिए हैं कि इस प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और संबंधित पर कार्यवाही की जाएगी।

Similar News