प्रशासन ने जब्ज किए तंबाकू उत्पाद - विरोध में उतरे व्यवसायी , दुकानें बंद कीं

प्रशासन ने जब्ज किए तंबाकू उत्पाद - विरोध में उतरे व्यवसायी , दुकानें बंद कीं

Bhaskar Hindi
Update: 2019-11-14 12:55 GMT
प्रशासन ने जब्ज किए तंबाकू उत्पाद - विरोध में उतरे व्यवसायी , दुकानें बंद कीं

डिजिटल डेस्क नरसिंहपुर। खाद्य सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर संयुक्त टीम द्वारा की जा रही सतत कार्रवाईयों के स्वरूप में गुरूवार को लाया गया जरा सा बदलाव व्यवसायियों के आक्रोश का सबब बन गया। दरअसल अब तक प्रशासन मिलावटखोरी, दूषित खाद्य पदार्थों के विक्रय व प्रतिष्ठानों में व्याप्त गंदगी के खिलाफ कार्रवाई कर सरकारी निर्देश का पालन कर रहा था। लेकिन 14 नवम्बर की सुबह एसडीएम के नेतृत्व में दल-बल के साथ स्टेशनगंज पहुंची संयुक्त टीम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए पान ठेलों व किराना दुकानों में रखे तंबाकू उत्पादों को जब्त कर कचरा वाहन में फिंकवा दिया। इस अप्रत्याशित कार्रवाई के विरोध में संगठित हुए व्यवसायी अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद कर एसडीएम दफ्तर की ओर कूच कर गये। जहां एसडीएम के समक्ष उन्होंने अपनी बात रखते हुए पूछा कि प्रशासन हमें यह बताये कि क्या बेचना है और क्या नही?  
जनपद मैदान में बैठक 
एसडीएम से मिलने के बाद जनपद मैदान में बैठक कर रहे व्यवसायियों ने हमें बताया कि पूर्व में खाद्य सुरक्षा को लेकर की जा रही कार्रवाईयों पर हमने कभी कोई आपत्ति दर्ज नही की, लेकिन इस कार्रवाई के बाद प्रशासन से हमारा यही सवाल है कि क्या मप्र में तंबाकू या तंबाकू उत्पादों पर प्रतिबंध लग चुका है? यदि नही तो ये कार्रवाई क्यों की जा रही है। हम सभी टैक्स अदा कर पक्के बिल पर पान मसाला, तंबाकू व सिगरेट खरीदते हैं। इस संबंध में एसडीएम महेश बमनहा से बात की गयी तो उन्होंने सुप्रीम कोर्ट आदेश के आदेश का हवाला देते हुए कार्रवाई की बात की। 
 

Tags:    

Similar News