टीकाकरण के लिए नागरिक सहयोग करें

प्रशासन की अपील टीकाकरण के लिए नागरिक सहयोग करें

Tejinder Singh
Update: 2021-11-16 12:29 GMT
टीकाकरण के लिए नागरिक सहयोग करें

डिजिटल डेस्क, भंडारा। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में टीकाकरण यह महत्वपूर्ण शस्त्र है। अधिक से अधिक नागरिकों को टीकाकरण करने शासन व प्रशासन प्रयास कर रहे हैं। नागरिक भी इसमें सहयोग देंगे, यह अपेक्षित है। त्योहारों के पश्चात तीसरी लहर की संभावना व्यक्त की जा रही हैं। कोरोना से बचना है तो टीकाकरण के सिवाय अन्य विकल्प नहीं हैं। इसलिए नागरिक टीकाकरण के लिए आगे आए, ऐसा आह्वान जिलाधिकारी संदीप कदम ने किया। भंडारा शहर के हुतात्मा स्मारक व लाखनी तहसील के केसलवाडा के टीकाकरण केंद्र में जिलाधिकारी ने भेंट दी। इस समय उपविभागीय अधिकारी रवींद्र राठोड, न.प. मुख्याधिकारी विनोद जाधव उपस्थित थे। जिलाधिकारी कदम ने कहा कि गत कुछ दिनों से जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या कम थी। जिन नागरिकों का कोरोना का पहला डोज बाकी है, वह तत्काल टीका लगाए। वहीं जिन नागरिकों का दूसरा डोज लेने का समय हुआ वह समय पर टीका लगाए। कोरोना की संभावनाओं को देखते हुए प्रत्येक नागरिक मास्क का उपयोग करें। 

1 लाख 13 हजार 976 लोगों ने नहीं लिया दूसरा डोज

भंडारा जिले में प्रतिदिन लगभग 120 से 130 केंद्रों में कोरोना का टीका लगाया जा रहा हंै। जिले में टीकाकरण के लिए पात्र आठ लाख 98 हजार 400 लोग हैं। इनमें से आठ लाख 30 हजार 167 यानी 92 प्रतिशत नागरिकों ने पहला डोज तथा चार लाख 43 हजार 665 नागरिकों ने दूसरा डोज लिया है। 84 दिनों के पश्चात दूसरा डोज अवश्य लें। अब तक कोविशील्ड का दूसरा डोज न लेने वाले नागरिकों की संख्या 78 हजार 303 है। वहीं कोवैक्सीन दूसरा डोज 78 हजार 3 लोगों ने नहीं लिया। ऐसे कुल एक लाख 13 हजार 976 लोगों ने कोरोना का डोज नहीं लिया हंै। 

 

Tags:    

Similar News