8 करोड़ खर्च कर आधी सडक़ का कार्य नगर निगम ने कर दिया था निरस्त

जगन्नाथ चौक-घंटाघर सडक़ में मुआवजा का पेंच 8 करोड़ खर्च कर आधी सडक़ का कार्य नगर निगम ने कर दिया था निरस्त

Safal Upadhyay
Update: 2022-06-09 09:51 GMT
8 करोड़ खर्च कर आधी सडक़ का कार्य नगर निगम ने कर दिया था निरस्त

डिजिटल डेस्क, कटनी। शहर की सबसे व्यस्त सडक़ में शुमार जगन्नाथ चौक (चांडक चौक)-घंटाघर रोड का पेंच सुलझाने में प्रशासन को पसीना आ रहा है। सडक़ चौड़ीकरण के लिए चिन्हित मकान-दुकानों को तोडऩे के पहले यहां के निवासी मुआवजा की उम्मीद लगाए हैं लेकिन प्रशासन की दो टूक के बाद उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया। बीते दिवस स्थानीय निवासियों के साथ सडक़ चौड़ीकरण को लेकर प्रशासन ने बैठक की। बैठक में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने स्थानीय लोगों से कहा कि सडक़ आपकी सुविधा के लिए बनाई जा रही है। व्यवस्थाएं बढऩे से आपके व्यापार में भी वृद्धि होगी, इसलिए आप सभी आपसी सहमति बनाते हुए जिला प्रशासन का सहयोग करें, ताकि सडक़ निर्माण का कार्य पूरा कराया जा सके। कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि चौड़ीकरण के दौरान जिन अतिक्रमण को चिन्हित किया गया है, उसमें नियमानुसार मुआवजे का प्रावधान नहीं है लेकिन तक एफएआर के माध्यम से हम राहत देने का प्रयास करेंगे। बैठक के दौरान स्थानीय जनों ने भी अपने सुझाव दिए, जिसके आधार पर भी कार्य करने को लेकर सहमति बनी। इस दौरान नगर निगम आयुक्त सत्येंद्र धाकरे, एसडीएम प्रिया चंद्रावत, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। ज्ञात हो कि पूर्व में जगन्नाथ चौक (चांडक चौक) से जुहला रपटा तक सडक़ निर्माण के लिए 11 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए थे। तब 112 अतिक्रमण चिन्हित हुए थे। टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद माई नदी से जुहला रपटा तक सडक़ का निर्माण हो भी गया लेकिन बाद में नगर निगम ने जगन्नाथ चौक (चांडक चौक) से गर्ग चौराहा से सडक़ का निर्माण निरस्त कर दिया। इस सडक़ के निर्माण में 8 करोड़, 23 लाख रुपये खर्च कर दिए गए। तब से इस सडक़ का चौड़ीकरण खटाई में पड़ा है।
 

Tags:    

Similar News