बोर्ड परीक्षाएँ रद्द होने के बाद सीबीएसई द्वारा स्कूलों से जुटाई जा रही सालाना जानकारी

बोर्ड परीक्षाएँ रद्द होने के बाद सीबीएसई द्वारा स्कूलों से जुटाई जा रही सालाना जानकारी

Bhaskar Hindi
Update: 2021-04-26 09:58 GMT
बोर्ड परीक्षाएँ रद्द होने के बाद सीबीएसई द्वारा स्कूलों से जुटाई जा रही सालाना जानकारी

परफॉर्मेंस के हिसाब से बनेगा दसवीं के छात्रों का रिजल्ट
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
कोरोना महामारी के चलते केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा 10वीं हाईस्कूल बोर्ड की परीक्षा रद््द करने के बाद अब दसवीं के छात्रों के रिजल्ट की तैयारियाँ शुरू कर दी गई हैं, जिसके तहत बोर्ड द्वारा सीबीएसई स्कूलों से छात्रों के सालाना परफॉर्मेंस की जानकारियाँ जुटाई जा रही हैं। जिसके आधार पर रिजल्ट तैयार किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार बोर्ड द्वारा सभी स्कूलों को एक फॉर्मेट भेजा गया है, जिसमें छात्रों द्वारा प्रोजेक्ट वर्क, असानइमेंट और अन्य तरह की सभी 15 बिन्दुओं पर जानकारियाँ माँगी गई हैं।  इसमें छात्रों का नाम, उम्र, अभिभावक, जाति पूर्व परीक्षा का परिणाम के साथ स्कूल टेस्ट में शामिल होने से तिमाही-छमाही परीक्षाओं में शामिल होने की जानकारी स्कूलों को बोर्ड तक भेजनी होगी। 
 

Tags:    

Similar News