जबलपुर के जेएन कृषि विवि में सेवादल का शिविर लगाने अजय सिंह लिखेंगे कुलपति को पत्र

जबलपुर के जेएन कृषि विवि में सेवादल का शिविर लगाने अजय सिंह लिखेंगे कुलपति को पत्र

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-24 15:58 GMT
जबलपुर के जेएन कृषि विवि में सेवादल का शिविर लगाने अजय सिंह लिखेंगे कुलपति को पत्र

डिजिटल डेस्क, भोपाल। नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने गुरुवार दोपहर कहा कि जबलपुर स्थित जवाहर लाल कृषि विवि मैदान में संघ के शिविर हेतु अनुमति दी गई, यह अनुमति किस आधार पर दी गई। कांग्रेस भी अपने सेवा दल का 24 अक्टूबर से वहां शिविर लगाना चाहती है, इसके लिये वे विवि के कुलपति को पत्र लिखेंगे।

अजय सिंह ने भोपाल स्थित माखनलाल पत्रकारिता विवि में गौशाला प्रशिक्षण शुरु किये जाने पर आपत्ति व्यक्त करते हुये कहा कि यह संघ के एजेंडे के तहत किया जा रहा है और ऐसे में तो स्कूल, कालेज और हॉस्पिटल्स में भी गौ शालायें खोल दी जाना चाहिये। पत्रकारिता विवि में किस आधार पर गौशाला खोलने की अनुमति दी गई, यह जानने के लिये भी वे वहां के कुलपति को पत्र लिखेंगे। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह द्वारा निकाली जाने वाली नर्मदा यात्रा पूरी तरह से निजी और धार्मिक यात्रा है लेकिन फिर भी वे इस यात्रा में जुड़ेंगे। 

चुनाव आयुक्त से 29 अगस्त को मिलेंगे

अजय सिंह ने बताया कि वे आगामी 29 अगस्त को नई दिल्ली में जाकर चुनाव आयुक्त ओपी रावत से मिलेंगे और उनसे शिकायत करेंगे कि सतना जिले के चित्रकूट में ही सरकार हितग्राही शिविर क्यों चला रही है और जिले के बाकी विकासखण्डों में क्यों नहीं चला रही है। जाहिर है ऐसा करके चित्रकूट में होने वाले विधानसभा उपचुनावों में सत्तारुढ़ भाजपा मतदाताओं को आकर्षित करना चाहती है।

Similar News