अजयगढ़, पन्ना व गुनौर जनपद पंचायत का प्रथम सम्मेलन संपन्न

पन्ना अजयगढ़, पन्ना व गुनौर जनपद पंचायत का प्रथम सम्मेलन संपन्न

Ankita Rai
Update: 2022-07-28 09:46 GMT
अजयगढ़, पन्ना व गुनौर जनपद पंचायत का प्रथम सम्मेलन संपन्न

डिजिटल डेस्क, पन्ना। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की कार्यवाही संपन्न होने के बाद जिले की ५ जनपद पंचातयतों में से ३ जनपद पंचायतो जनपद पंचायत पन्ना,जनपद पंचायत अजयगढ़,जनपद पंचायत गुनौर का प्रथम सम्मेलन आयोजित हुआ। आयोजित प्रथम सम्मेलन में पंचायत राज अधिनियम के प्रावधान के अंतर्गत जनपद पंचायतों के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन की कार्यवाही संपन्न हुई जिसको लेकर कड़े सुरक्षा प्रबंध देखने मिले। जनपद पंचायत अजयगढ़ के प्रथम सम्मेलन में श्रीमती रामरती यादव जनपद पंचायत अजयगढ़ की अध्यक्ष तथा महबूब खान उपाध्यक्ष निर्वाचित किये गये है। वहीं जिला मुख्यालय पन्ना की जनपद पंचायत के अध्यक्ष पद हेतु श्रीमती गीता कोरी तथा उपाध्यक्ष पद पर धर्मेन्द्र पाण्डेय एवं गुनौर जनपद पंचायत के अध्यक्ष पद पर जलसी बाई आदिवासी अध्यक्ष तथा परमानंद शर्मा उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए है। 
अजयगढ़ जनपद में अध्यक्ष,उपाध्यक्ष का निर्विरोध हुआ निर्वाचन
जिले की अजयगढ़ जनपद पंचायत का प्रथम सम्मेलन शासकीय महाविद्यालय अजयगढ़ में आयोजित किया गया जिसमें तहसीलदार अजयगढ़ सुरेन्द्र कुमार अहिरवार पीठासीन अधिकारी के रूप में उपस्थित थे। पीठासीन अधिकारी द्वारा प्रथम सम्मेलन की कार्यवाही प्रारंभ कराते हुए अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष की निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू की गई। अनारक्षित महिला के लिए आरक्षित जनपद पंचायत अध्यक्ष पद हेतु निर्धारित समय अवधि के दौरान सब्दुआ निवासी जनपद सदस्य श्रीमती रामरती यादव पति राम प्रसाद यादव एवं उपाध्यक्ष पद हेतु अमरछी निवासी जनपद सदस्य  महबूब खान पिता मेहमूद खान द्वारा नामांकन दाखिल किये गये ओैर दोनों पद मे एक-एक नामांकन होने पर पीठासीन अधिकारी द्वारा जनपद अध्यक्ष पद पर श्रीमती रामरती यादव एवं उपाध्यक्ष पद पर महबूब खांन को निर्विरोध रूप से उपाध्यक्ष निर्वाचित किया गया। जनपद पंचायत के प्रथम सम्मेलन में एसडीएम सत्यनाराण दर्राे तथा एसडीओपी अजयगढ़ के नेतृत्व में कड़े सुरक्षा के प्रबंध रहे। बड़ी संख्या में पुलिस दल सुरक्षा की दृष्टि से तैनात रहा।
जनपद पन्ना में उपाध्यक्ष का चुनाव हुआ निर्विरोध,१३ मतों से जीतकर अध्यक्ष बनी गीता कोरी
जिला मुख्यालय की पन्ना जनपद पंचायत पन्ना का प्रथम सम्मेलन जनपद पंचायत कार्योलय पन्ना में दोपहर १२ बजे से पीठासीन अधिकारी एवं तहसीलदार पन्ना श्रीमती दीपाली जाधव की उपस्थिति में कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच शुरू हुआ। भारी गहमागहमी के बीच पीठासीन अधिकारी द्वारा जनपद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू की गई। जनपद पंचायत अध्यक्ष पद हेतु जनपद सदस्य हिनौता खपटहा निवासी जनपद सदस्य श्रीमती गीता कोरी पति गोपाल कोरी तथा जनपद सदस्य वंदना बागरी द्वारा नामांकन प्रस्तुत किये गये वहीं उपाध्यक्ष पद हेतु भसूड़ा निवासी जनपद सदस्य धर्मेन्द्र पाण्डेय द्वारा नामांकन दाखिल किया गया जनपद उपाध्यक्ष हेेतु एकल नामांकन होने से धर्मेन्द्र पाण्डेय पन्ना जनपद पंचायत के निर्विरोध रूप से उपाध्यक्ष निर्वाचित घोषित हो गये। वहीं अध्यक्ष पद के फैसले के लिए मतदान की कार्यवाही दोपहर डेढ बजे से शुरू हुई जिसमें जनपद पंचायत पन्ना के नवनिर्वाचित सभी २५ सदस्यों ने मतदान किया। मतदान संपन्न होने के बाद मतों की गणना में श्रीमती गीता कोरी को १९ मत तथा श्रीमती वंदना बागरी को ०६ मत प्राप्त हुए और १३ मतों के अंतर से अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित जनपद पंचायत पन्ना के अध्यक्ष पद हेतु श्रीमती गीता कोरी निर्वाचित हो गई। जनपद पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष के निर्वाचन की कार्यवाही के चलते प्रथम सम्मेलन में कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा प्रबंधों के लिए एसडीएम शाहनगर रचना शर्मा,एसडीओ पन्ना सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।  
गुनौर जनपद में उपाध्यक्ष पद पर हुआ कांटे का मुकाबला 
गुनौर जनपद पंचायत के प्रथम सम्मेलन में अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष के निर्वाचन में कांटे का मुकाबला हुआ तथा मात्र दो मतों के अंतर से अध्यक्ष पद पर गंज निवासी जनपद सदस्य श्रीमती जलसी बाई तथा उपाध्यक्ष पद पर  मात्र एक मत के अंतर से सलेहा निवासी परमानंद शर्मा निर्वाचित हुए। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीठासीन अधिकारी गुनौर राम निवास चौधरी की उपस्थिति में गुनौर जनपद पंचायत के प्रथम सम्मेलन की कार्यवाही शासकीय महाविद्यालय गुनौर में शुरू हुई जिसमें अनुसूचित जनजाति महिला के    लिए आरक्षित जनपद पंचायत अध्यक्ष पद हेतु जलसी बाई आदिवासी द्वारा एवं उपाध्यक्ष पद हेतु परामनंद शर्मा एव ंरामशिरोमणी  मिश्रा द्वारा नामांकन दाखिल किये गये। जिसके बाद पीठासीन अधिकारी द्वारा मतदान की कार्यवाही संपन्न कराई गई। मतदान में जनपद पंचायत गुनौर के सभी नवनिर्वाचित सदस्यों ने मतदान किया। जनपद अध्यक्ष के लिए पड़े सभी २५ मतों में से मे जलसी बाई आदिवासी को १३ मत,गीता बाई आदिवासी को ११ मत प्राप्त हुए वहीं ०१ मत निरस्त हो गया और ०२ मतों के अंतर से श्रीमती जलसी बाई आदिवासी गुनौर जनपद पंचायत की अध्यक्ष निर्वाचित हो गई। वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए पड़े सभी २५ मतों में से परामनंद शर्मा उर्फ सच्चू को १३ मत तथा रामशिरोमणी मिश्रा १२ मत प्राप्त हुए और ०१ मत के अंतर परामानंद शर्मा जनपद पंचायत उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हो गए। गुनौर जनपद पंचायत के प्रथम सम्मेलन संपन्न कराने के लिए इस दौरान एसडीएम गुनौर श्रीमती भारती मिश्रा,एसडीओपी पियूष मिश्रा सहित बड़ी संख्या मे पुलिस बल मोैजूद रहा।

Tags:    

Similar News