जांच अभियान - सरकारी कर्मी इस्तेमाल करें हेलमेट

अकोला जांच अभियान - सरकारी कर्मी इस्तेमाल करें हेलमेट

Tejinder Singh
Update: 2022-03-29 12:29 GMT
जांच अभियान - सरकारी कर्मी इस्तेमाल करें हेलमेट

डिजिटल डेस्क, अकोला. जिले के सरकारी दफ्तरों के बाहर 30 मार्च से उप प्रादेशिक परिवहन विभाग की ओर से हेल्मेट जांच अभियान शुरु किया जा रहा है। जिसके कारण सरकारी दफ्तर में दुपहिया वाहन से आने वाले अधिकारी कर्मचारी व नागरिकों को हेल्मेट पहन कर आना होगा। कार्रवाई को टालने के लिए कर्मचारी हेल्मेट का इस्तेमाल करें यह आवाहन उप प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जयश्री दुतोंडे ने किया है। शासकीय अधिकारी व कर्मचारी तथा कामकाज के संदर्भ में सरकारी कार्यालयों में आने वाले नागरिक यातायात नियमों का पालन करें यह संकल्पना उप प्रादेशिक परिवहन अधिकारी की है। उन्होंने सन 2021 में बुलढाणा जिले में यह अभियान चलाया था परिणामस्वरूप हादसों को लेकर ऑरेंज जोन का जिला ग्रीन जोन में आ गया था। क्योंकि दुर्घटनाओं में कमी आ गई थी। दुर्घटनाओं का प्रमाण कम करने के लिए वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए हेल्मेट धारण करना तथा यातायात नियमों का कठोरता से पालन करना आवश्यक है। इसी कारणवश जिले में दुपहिया धारकों को हेल्मेट इस्तेमाल करना अनिवार्य किया गया है। 

दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए उप प्रादेशिक परिवहन अधिकारी दुतोंडे ने सरकारी कार्यालयों के प्रवेश व्दार के सामने हेल्मेट जांच अभियान शुरु करने का निर्णय लिया है। इसके बाद जिला परिषद, पंचायत समिति, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, महापालिका समेत सभी शासकीय कार्यालयों के सामने यह अभियान चलाया जाएगा। सरकारी कम्रचारी तथा अधिकारियों समेत कार्यालयों में आने वाले नागरिक हेल्मेट का इस्तेमाल करें यह आवाहन किया गया है।

Tags:    

Similar News