Akola News: इस वर्ष कान्स के लिए देश से एक मात्र ही चुनी गई अकोला के युवक की लघु फिल्म

इस वर्ष कान्स के लिए देश से एक मात्र ही चुनी गई अकोला के युवक की लघु फिल्म
  • इस वर्ष देश से चयनित एकमात्र लघु फिल्म
  • देश से एक मात्र ही चुनी गई अकोला के युवक की लघु फिल्म

Akola News. एक युवक की बनाई गई लघु फिल्म ‘ए डॉल मेड अप ऑफ क्ले’ को विश्व प्रसिद्ध कान्स फिल्म महोत्सव के लिए चुना गया है। इसके प्रोड्यूसर का नाम साहिल इंगले है। यह इस वर्ष ‘कान्स’ के लिए चुनी जाने वाली देश की एकमात्र लघु फिल्म है। केन्द्र सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत कोलकाता स्थित सत्यजीत रे फिल्म एवं टेलीविजन इन्स्टीट्यूट में ‘प्रोड्यूसर ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन’ विषय पर साहिल इंगले स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम कर रहे हैं। उन्होंने लघु फिल्म बंगाली के साथ-साथ नाइजीरियाई भाषा युरोबा में भी बनाई है। इसका निर्माण साहिल ने किया है तथा निर्देशन युवा इथोओपिया के छात्र कोकोब गब्रवारिया टेस्फे ने किया है।

23 मिनट की लघु फिल्म

एक युवा नाइजीरियाई खिलाड़ी ने भारत में फुटबॉल खिलाड़ी के रूप में नाम कमाने के लिए अपने पिता का खेत बेच दिया। यह उनके सपने को पूरा करने में आने वाली बाधाओं और प्रयासों की कहानी है। यह लघु फिल्म 23 मिनट लंबी है और इसका फिल्मांकन इन्स्टीट्यूट के उपकरणों का उपयोग कर किया गया है, अन्य खर्च शून्य रहा। लघु फिल्म बिना किसी वित्तीय सहायता के पूरी की गई। अगर इच्छाशक्ति हो, तो सीमित संसाधनों में भी अच्छी फिल्म बनाई जा सकती है, ऐसी प्रतिक्रिया साहिल ने व्यक्त की।

इस तरह रहा सफर

साहिल ने पहले सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय से मास कम्युनिकेशन में डिग्री पूरी की। जन संज्ञापन में फिल्म की शक्ति को समझने के बाद, उसने फिल्म शिक्षा की ओर रुख किया। देश भर के फिल्म शिक्षा संस्थाओं द्वारा प्रस्तुत 2,700 से अधिक फिल्मों में से केवल 16 फिल्मों का चयन किया गया, जिसमें साहिल द्वारा बनाई गई फिल्म का समावेश रहा। अब देश की एकमात्र फिल्म ‘ए डॉल मेड अप ऑफ क्ले’ को कान्स फिल्म महोत्सव के लिए चुना गया। साहिल कल फिल्म महोत्सव के लिए फ्रांस जाने के लिए रवाना हो रहे हैं।

Created On :   7 May 2025 9:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story