धार: स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सभी आवश्यक सावधानियॉ बरती जाए - पुलिस अधीक्षक

धार: स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सभी आवश्यक सावधानियॉ बरती जाए - पुलिस अधीक्षक

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-10-05 11:15 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, धार। धार विधानसभा उप चुनाव 2020 (202 बदनावर) को दृष्टिगत रखते हुए अंतर जिला बॉर्डर की बैठक सोमवार को यहॉ कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संतोष वर्मा, अपर जिला दंडाधिकारी श्री एस एस सोलंकी, अपर कलेक्टर अलीराजपुर श्री सुरेश चंद्र वर्मा, अपर कलेक्टर उज्जैन श्री चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र पाटीदार, अनुविभागीय अधिकारी पेटलावद श्री शिशिर गेमावत, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बीएस कलेश, अनुविभागीय दंडाधिकारी धार श्री सत्यनारायण दर्रो, अनुविभागीय दंडाधिकारी एवं निर्वाचन अधिकारी बदनावर सुश्री नेहा साहू धार, इंदौर, उज्जैन, रतलाम, झाबुआ, खरगोन, बडवानी और अलीराजपुर जिले के राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों ने हिस्सा लिया। पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने इस बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बदनावर विधानसभा उप निर्वाचन 2020 को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए सभी आवश्यक सावधानियॉ बरती जाए। इन क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों पर कडी नजर रखी जावे। इन सीमावर्ती जिलों के मार्गो की सीमा पर वाहनों की सघन चैकिंग की जावे और विशेष सतर्कता बरती जावे। इस बैठक को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री वर्मा तथा अपर जिला दंडाधिकारी श्री सोलंकी ने कहा कि चुनाव के दौरान असामाजिक तत्वों, अवैध मदिरा, अवैध सामग्री आदि की आवाजाही की रोकथाम की जावे। इस बैठक में डॉ बी डी श्रीवास्तव ने अधिकारियों को आवश्यक प्रशिक्षण भी दिया।

Similar News