राजस्व विभाग से जुड़े सभी काम अपर तहसील कार्यालय में हो- डॉ.नाखले

 पवनी राजस्व विभाग से जुड़े सभी काम अपर तहसील कार्यालय में हो- डॉ.नाखले

Tejinder Singh
Update: 2022-08-28 12:00 GMT
राजस्व विभाग से जुड़े सभी काम अपर तहसील कार्यालय में हो- डॉ.नाखले

डिजिटल डेस्क, पवनी.  पिछले कई सालों से देवलापार में अपर तहसील कार्यालय है, लेकिन यहां राजस्व विभाग से संबंधित सभी काम नहीं हो पाते। नतीजतन देवलापार क्षेत्र के लोगों को अपने काम के लिए रामटेक तहसील कार्यालय में जाना पड़ता हैं। रामटेक से आखिरी गांव की दूरी करीब 50 किमी के ज्यादा है। रामटेक तहसील की सीमा मध्यप्रदेश की सीमा तक टिकी हुई है। लोगों को अपने तहसील कार्यालय से संबंधित कामों के लिए रामटेक तहसील कार्यालय जाना पड़ता हैं। इसलिए राजस्व विभाग के सभी काम देवलापार स्थित अपर तहसील कार्यालय में ही किए जाने की मांग बोथिया-पालोरा के सरपंच डॉ. सुधीर नाखले ने की हैं। देवलापार क्षेत्र के दायरे में 72 गांवों का समावेश हैं। लोगों के तहसील से सबंधित कार्य देवलापार के अपर तहसील कार्यालय में ही होने पर क्षेत्र के लोगों को इतना लंबा सफर तय कर रामटेक तक नहीं जाना पड़ेगा। जिससे लोगों का समय और भी पैसा बचेगा। निवेदन में बताया गया कि, निराधार योजना से संबंधित कार्य, दो आपूर्ति निरीक्षक मंे से एक तथा एक कनिष्ठ लिपिक देवलापार के लिए देने, पवनी मंडल को दूसरा मंडल अधिकारी देने, भारी बारिश के कारण हुई तबाही को देखते हुए देवलापार क्षेत्र को आपदाग्रस्त घोषित करने, कास्ट, डोमिसाइल, राष्ट्रीयता आदि सर्टिफिकेट बनाने का काम देवलापार में हो, सभी पटवारी तथा मंडल अधिकारी को मुख्यालय में रहने के निर्देश, पवनी में आधार कार्ड  केंद्र शुरू करने, पवनी के पुलिस पाटील का पद जल्द भरने, पवनी तथा देवलापार में राष्ट्रीय राजमार्ग पर हाईमास्ट लाइट, डबल आर्म स्ट्रीट लाइट लगाने तथा तहसील कार्यालय में होने वाले सभी काम अपर तहसील कार्यालय देवलापार में किए जाने की मांग सरपंच नाखले ने की हंै। 

Tags:    

Similar News