बाघ ने ले ली एक शख्स की जान, सावरला क्षेत्र में हुई घटना

भंडारा बाघ ने ले ली एक शख्स की जान, सावरला क्षेत्र में हुई घटना

Tejinder Singh
Update: 2022-08-19 13:44 GMT
बाघ ने ले ली एक शख्स की जान, सावरला क्षेत्र में हुई घटना

डिजिटल डेस्क, पवनी। पशुओं को चरा रहे पशुपालक पर बाघ ने हमला किया। जिसमें उसकी मौके पर ही मृत्यु होने घटना बुधवार शाम 5 बजे के दौरान सावरला के श्मशान भूमि परिसर में घटी। पशुपालक रात तक घर नहीं लौटा तो उसकी तलाश शुरू की गई। गुरुवार को क्षत विक्षत हालत में पशुपालक का शव मिला। बाघ के हमले में मृत्यु हुए किसान का नाम सावरला निवासी रमेश मोतीराम भाजीपाले (55) बताया जाता है। रमेश 17 अगस्त की दोपहर 2 बजे के दौरान बैलजोड़ी व एक गाय खेत में चराने लेकर गया था। शाम होने पर बैलजोड़ी व गाय घर में पहुंची लेकिन रमेश का कुछ पता नहीं चला। घर के सदस्यों ने ग्रामीणों की मदद से गांव में तथा वनविभाग के अधिकारियों को लेकर खेत परिसर तथा खेत से सटे जंगल में देर रात तक उसकी तलाश की गई। मात्र, रमेश कहीं भी दिखाई नहीं दिया। सुबह के 6 बजे से पवनी के वनपरिक्षेत्र अधिकारी हीरा बारसागडे अपने दस्ते साथ रमेश के परिवार और ग्रामीणों  के साथ मृतक रमेश की तलाश जारी की गई। स्मशानभूमि परिसर में मृतक की चप्पल और कुछ ही दूरी पर पीने की बोतल समेत बैग तथा फिर कुछ दूरी पर दुपट्टा और जिसके पश्चात किसान क्षत-विक्षत शव दिखाई दिया। उसी स्थान पर शव का पंचनामा करके शवविच्छेदन के लिए पवनी के ग्रामीण अस्पताल में शव भेजा गया। इसके पश्चात शवविच्छेदन होकर शव परिवार को सौंपा गया। इस समय मृतक का अंतिम संस्कार करने के लिए 20 हजार रुपयों की नकद रकम मदद के रूप में परिवार को दी गई। जल्द ही शासन की ओर से आर्थिक मदद की जाएगी। एेसा वनपरिक्षेत्र अधिकारी हीरा बारसागडे ने बताई है।

Tags:    

Similar News