अम्बिकापुर : जेईई मेन में प्रयास के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन : कलेक्टर ने बच्चों को दी शुभकामनाएं

अम्बिकापुर : जेईई मेन में प्रयास के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन : कलेक्टर ने बच्चों को दी शुभकामनाएं

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-09-14 11:25 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, अम्बिकापुर। 14 सितम्बर 2020 छत्तीसगढ़ शासन के आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा ‘‘मुख्यमंत्री बाल भविष्य योजना’’ के अंतर्गत संचालित उत्कृष्ट संस्था प्रयास आवासीय विद्यालय, अम्बिकापुर तथा एकलव्य आवासीय विद्यालय मैनपाट के छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा जे.ई.ई. मेन-2020 में सफलता हासिल कर एडवांस के लिए क्वालीफाई कर लिया है। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त श्री जेआर नागवंशी ने बताया कि इस वर्ष जे.ई.ई. मेन-2020 में प्रयास के 14 तथा एकलव्य विद्यालय मैनपाट के 1 विद्यार्थी ने एडवांस हेतु क्वालिफाई किया है। इन छात्रों में प्रयास आवासीय विद्यालय के अभिषेक राम, अंकुश पैकरा, अनुराग सिंह, अरविंद कुमार, अतुल देव, धर्मजीत सिंह, जशवंत सिंह, मनीष कुमार, रितांजली पैकरा, रोहन कुमार, सोनम, सूरज पटेल, विशाल सिंह और एकलव्य आवासीय विद्यालय मैनपाट के नवीन लकड़ा शामिल हैं। इन विद्यार्थियों में से अधिकतर के पालक किसान एवं निम्न आय वर्ग के हैं। शासन द्वारा विद्यार्थियों को संस्था में हर प्रकार की सुविधाएं मुहैया करवाकर उत्कृष्ट शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों के प्रतिभा को निखार कर भविष्य निर्माण करने का प्रयास किया जाता है। उल्लेखनीय है कि प्रयास आवासीय विद्यालय में नक्सल हिंसा पीड़ित एवं प्रभावित बच्चो को प्रवेश परीक्षा के माध्यम से कक्षा 9 वीं में प्रवेश दिया जाता है। उसके बाद इनको आवासीय विद्यालय में ही कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। प्राचीन काल से ही आवासीय विद्यालय सफलता का आधार स्तम्भ तथा भविष्य निर्माण का अच्छा प्लेटफार्म रहा है। 

Similar News