रेत के कारोबार में साठगांठ और लेनदेन का ऑडियो हुआ वायरल, मचा हड़कंप

रेत के कारोबार में साठगांठ और लेनदेन का ऑडियो हुआ वायरल, मचा हड़कंप

Bhaskar Hindi
Update: 2021-01-08 10:25 GMT
रेत के कारोबार में साठगांठ और लेनदेन का ऑडियो हुआ वायरल, मचा हड़कंप

नरसिंहपुर जिले में रेत खदानों का ठेका लेने वाली धनलक्ष्मी मरचेंडाइज का भी आया नाम
डिजिटल डेस्क  नरसिंहपुर ।
जिले में व्यापक पैमाने पर चल रहे रेत के कारोबार मेंं साठगांठ और लेनदेन से जुड़ा ऑडियो वायरल हुआ है। (इसकी सत्यता की पुष्टि दैनिक भास्कर नहीं करता है) ऑडियो वायरल होते ही प्रशासनिक व राजनीतिक हल्कों में हडक़ंप मच गया है। इसमें जिले की रेत खदानों का ठेका लेने वाली धनलक्ष्मी मरचेंडाइज का भी नाम आया है, जिसे खदानों व घाटों के इंस्पेक्शन होने की पूर्व सूचना देते हुए मशीनें हटा लिए जाने की हिदायद दे दिए जाने की बात कही जा रही है। वायरल ऑडियो में फोन पर बातचीत करने वाले दोनों शख्स एमआई (माइनिंग इंस्पेक्टर) को लिफाफा पहुंचाने व कारोबार से जुड़ी आंतरिक बातें करते सुनाई दे रहे हैं। वायरल ऑडियो में फोन पर बातचीत करने वाले दो व्यक्तियों में से एक के भाजयुमो के डिजिटल इंडिया विभाग के प्रदेश सह-संयोजक देव राजोरिया के होने का भी दावा किया गया है। हालाकि श्री राजौरिया ने इस बात से इंकार करते हुए, इसे बदनाम करने की साजिश बताया है। धनलक्ष्मी मरचेंडाइज के स्थानीय प्रबंधक शमशेर सिंह ने स्वयं को बयान के लिए अधिकृत पर्सन न बताते हुए टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। कंपनी के लाइजनिंग ऑफसर शरद सिंह ने न तो फोन उठाया न ही तद्संदर्भित मैसेज का कोई जवाब दिया।
मैसेज आया है, मशीनें हटा लें, इंस्पेक्शन होने वाला है
वायरल ऑडियो में एक शख्स दूसरे शख्स को फोन पर यह कह रहा है कि -पटेल साहब का मैसेज आया है कि इंस्पेक्शन होने वाला है, इसलिए मशीनें हटा लें।् इसके प्रति उत्तर में हुए सेकेंण्ड कॉल में दो पक्ष आपस में बात करते हुए  घाट व किनारों सहित भंडारण में लगी मशीनें हटा लिए जाने की बात बताते हुए इसकी सूचना धनलक्ष्मी को भी दे दिए जाने की बात कर रहे हैं। साथ ही कितनी गाड़ी निकलीं, गाडिय़ों की एंट्री का रजिस्टर और पाना दोनों भेजे जाने की भी बात करते हैं। तीसरे कॉल में दो पक्षों (जिसमें से एक के भाजयुमो के डिजिटल इंडिया विभाग के प्रदेश सह-संयोजक देव राजोरिया होने का कथित रूप से दावा किया जा रहा है) में बहुत दिनों से नहीं मिलने आने की तथा एमआई को लिफाफा पहुंचाने आदि की लेनदेन से जुड़ी बातें होती सुनाई दे रही हैं।
 

Tags:    

Similar News