सिमरिया पुलिस ने पकडी हाथ भट्टी से बनी ६० लीटर कच्ची शराब 

सिमरिया सिमरिया पुलिस ने पकडी हाथ भट्टी से बनी ६० लीटर कच्ची शराब 

Sanjana Namdev
Update: 2022-10-15 11:28 GMT
सिमरिया पुलिस ने पकडी हाथ भट्टी से बनी ६० लीटर कच्ची शराब 



डिजिटल डेस्क सिमरिया नि.प्र.। सिमरिया थाना पुलिस द्वारा मुखबिर से मिली सूचना पर कार्यवाही करते हुए गत दिवस १३ अक्टूबर को मोटर साइकिल से दो व्यक्तियो द्वारा ले जाई जा रही ६० लीटर महुआ की कच्ची शराब जप्त की गई है। कार्यवाही को लेकर जो जानकारी प्राप्त हुई है उसके अनुसार दिनांक १३ अक्टूबर को सिमरिया थाना प्रभारी निरीक्षक सुशील अहिरवार को सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम खैरी की तरफ से एक मोटर साइकिल में दो व्यक्ति अवैध रूप से कच्ची शराब लेकर ठिगरी रोड से पड़रिया की ओर आ रहे है।

 

पुलिस टीम तत्काल ही बताये स्थान पर पहँुची तथा घेराबंदी कर उन्हे पकड़ा गया एवं मोटर साइकिल को चेक किया तो उसके अगल-बगल केन में अवैध रूप से रखी ६० लीटर हाथ भट्टी की कच्ची महुआ की शराब कीमत लगभग १२ हजार रूपये की पाई गई पुलिस ने आरोपीगणों शिवम बेडिय़ा पिता राम खिलावन बेडिय़ा उम्र १९ वर्ष निवासी खैरी चौकी मोहन्द्रा, वीरेन्द्र सिंह पिता जाहिर सिंह ठाकुर उम्र ६० वर्ष निवासी पड़रिया चौकी मोहन्द्रा के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर दोनों की गिरफ्तारी की गई। पुलिस द्वारा मोटर साइकिल को भी जप्त किया गया है। थाना प्रभारी सुशील कुमार अहिरवार के निर्देशन में सिमरिया पुलिस टीम की कार्यवाही मं उपनिरीक्षक ईश्वर सिंह चौकी प्रभारी मोहन्द्रा, प्रधान आरक्षक अनिल गर्ग, आरक्षक नारायणदास,,सैनिक चंद्र किशोर बागरी की सराहनीय भूमिका रही।  

Tags:    

Similar News