जयपुर: अगस्त क्रांति सप्ताह कोरोना वारियर्स (सफाई कर्मियों) का होगा सम्मान स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित

जयपुर: अगस्त क्रांति सप्ताह कोरोना वारियर्स (सफाई कर्मियों) का होगा सम्मान स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-08-11 07:07 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, जयपुर। अगस्त क्रांति सप्ताह कोरोना वारियर्स (सफाई कर्मियों) का होगा सम्मान स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित जयपुर, 10 अगस्त। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित किये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की कड़ी में 9 अगस्त से 15 अगस्त तक अगस्त क्रांति सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा इसी कड़ी में 10 अगस्त सोमवार को जवाहर सर्किल, अल्र्बट हॉल, स्टेच्यू सर्किल पर एन.एन.एस, स्काउट गाइड तथा सुलभ इन्टरनेशल के सहयोग से सफाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करना है। आयुक्त नगर निगम जयपुर ग्रेटरी दिनेश कुमार यादव ने बताया कि 11 अगस्त, मंगलवार को निगम मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कोरोना वारियर्स (सफाई कर्मियों) का सम्मान किया जायेगा। इसी सप्ताह के तहत आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में 13 अगस्त को नगर निगम मुख्यालय में महिला कोरोना वारियर्स के लिये सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा। इसमें सफाई कर्मियों के साथ-साथ पुलिस, डॉक्टर्स, नर्सेस आदि का सम्मान किया जायेगा।

Similar News