बालाघाट: आनलाईन लोक अदालत में 140 प्रकरणों का हुआ निराकरण 30 लाख 08 हजार रुपये के अवार्ड पारित

बालाघाट: आनलाईन लोक अदालत में 140 प्रकरणों का हुआ निराकरण 30 लाख 08 हजार रुपये के अवार्ड पारित

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-07-27 10:58 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,बालाघाट। बालाघाट म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरणर, जबलपुर के निर्देशानुसार श्री अमरनाथ केशरवानी, जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बालाघाट के मार्गदर्शन में ऑनलाईन स्थाई एवं निरंतर लोक अदालत में सभी प्रकार के समझौता योग्य प्रकरणों के निराकरण हेतु दिनांक 25 जुलाई 2020 को जिला न्यायालय बालाघाट एवं तहसील न्यायालय वारासिविनी, बैहर, कटंगी एवं लांजी में ऑनलाईन स्थाई निरंतर लोक अदालत का आयोजन किया गया । अपर जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री रामजीलाल ताम्रकार द्वारा दी गई जानकारी अनुसार आज दिनांक 25 जुलाई को आयोजित ऑनलाईन स्थाई निरंतर लोक अदालत में विभिन्न न्यायालयों में विभिन्न प्रकृति के कुल 140 प्रकरण प्रस्तुत किऐ गए। जिनमें नजूल और सम्पत्ति कर से संबंधित प्रिलिटिगेशन के कुल 07 प्रकरण निराकृत हुए और 30,042/- रूपये की वसूली की गई। न्यायालयों में लंबित प्रकरणों में से 05 वैवाहिक प्रकरण, 01 व्यवहारवाद, 19 आपराधिक प्रकरण निराकृत हुए। इसके अतिरिक्त 16 क्लेम प्रकरण निराकृत हुए जिनमें 30,08000/-( तीस लाख आठ हजार रूपये) का आवार्ड पारित हुआ। 01 निष्पादन प्रकरण जिसमें 50,000/- रूपये की वसूली का आदेश पारित किया गया तथा 04 विद्युत अधिनियम के प्रकरणों में समझौता हुआ, जिनमें 66,588/- रूपये की बकाया राशि की वसूली का आदेश पारित किया गया। इस लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण हेतु जिला न्यायालय बालाघाट में श्री आशीष कुमार शुक्ल द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं श्री राजेश शर्मा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं न्यायालय वारासिवनी में अपर जिला न्यायाधीश श्री कमलेश सनोड़िया एवं श्री गिरजेश सनोड़िया व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1 तथा बैहर में श्री आनंद गौतम अपर जिला न्यायाधीश एवं श्री मधुसूदन जंघेल प्रथम व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1 तथा कटंगी में श्री देवरथ सिंह व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2, तथा लांजी में श्री अभिषेक सोनी व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1 की खण्डपीठों का गठन किया गया था । लोक अदालत के सफल संचालन मे अधिवक्ता संघ एवं बीमा कंपनियों के अधिवक्ताओं का सहयोग प्राप्त हुआ।

Similar News