सिर्फ टिकट बेच कर वसूली करती है बसपा: गेंदलाल

सिर्फ टिकट बेच कर वसूली करती है बसपा: गेंदलाल

Bhaskar Hindi
Update: 2017-09-22 08:15 GMT
सिर्फ टिकट बेच कर वसूली करती है बसपा: गेंदलाल

डिजिटल डेस्क सतना । बहुजन समाज पार्टी के पूर्व प्रदेश महासचिव एवं जिला प्रभारी गेंदलाल भाई ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। गेंदलाल ने कहा बसपा अब मुद्दों और आंदोलन की नहीं बल्कि जन्मदिन मनाने  वाली पार्टी बन कर रह गई है। मप्र के कार्यकर्ताओं को बसपा में सिर्फ लगुआ माना जाता है।  इस दल में सिर्फ और सिर्फ रुपए ही वसूले जाते हैं। कार्यकर्ताओं से काम और पैसे तो लिए जाते हैं लेकिन चुनाव के समय टिकट किसी और को बेच दी जाती है।
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने इस्तीफे का ऐलान करते हुए गेंदलाल ने बसपा और उसकी रीतियों -नीतियों पर तमाम सवाल खड़े किये। उन्होंने कहा कि बसपा में अपनी लगभग 15 साल लम्बी पारी में उन्हें करोड़ो रुपयों की चोट पड़ी है। कभी दलितों की पार्टी कही जाने वाली बसपा अब दौलत की पार्टी बन कर रह गई है। पार्टी न तो जनहित के मुद्दों पर ध्यान देती न कोई उसके ऐसे कोई कार्यक्रम ही हैं। मुद्दा और आंदोलन विहीन हो चुकी बसपा में पांच साल तक महापुरुषों की दुहाई देकर कार्यकर्ताओं से पैसा ऐसे वसूला जाता है जैसे सिरिंज लगा कर खून निकाला जा रहा हो। सिर्फ जन्म दिन और पुण्य तिथि मनाई जाती है,बैठकों में भी सिर्फ पैसों की ही बात होती है। वन मैन शो बन गई इस पार्टी में सेकेण्ड लाइन में कोई लीडरशिप कभी तैयार ही नहीं होने दी गई। जो आगे आ भी गया वह खत्म हो गया। जन प्रतिनिधियों का भी पार्टी में कोई सम्मान नहीं है। स्व. भीम सिंह एवं सुखलाल कुशवाहा को भी पार्टी ने महत्व नहीं दिया। गेंदलाल ने कहा कि पैसे के दम पर पार्टी में पदाधिकारी बनाये जाते हैं,जो जितना पैर मायावती के पड़ता है ,जितनी चमचागिरी करता है उसे उतना बड़ा पद मिलता है। चुनाव में टिकट बेच दी जाती है ,प्रत्याशी से पार्टी के नाम पर पैसे वसूल कर अपने ऐश -आराम की चीजें खरीदी जाती हैं। पार्टी में भाई भतीजावाद चल रहा है। गेंदलाल ने कहा कि पहले उम्मीद थी कि कुछ सुधार होगा,कांशीराम के मिशन को सफल बनाया जाएगा लेकिन अब यह सारी उम्मीदें समाप्त हो चुकी हैं।

Similar News