बालाघाट: पूर्व छात्रों ने एकजुट होकर अपने विद्यालय के लिए सभा मंच बनाने की पहल भूमि पूजन कार्यक्रम में उपस्थित हुए पूर्व छात्र

बालाघाट: पूर्व छात्रों ने एकजुट होकर अपने विद्यालय के लिए सभा मंच बनाने की पहल भूमि पूजन कार्यक्रम में उपस्थित हुए पूर्व छात्र

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-01-12 09:54 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, बालाघाट। बालाघाट हमारा विद्यालय हमारा अभिमान मिशन के तहत शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बैहर के भूतपूर्व छात्रों ने एकजुट होकर एक अभिनव पहल करते हुए वर्तमान विद्यार्थियों के लिए खेल मैदान में एक टीनशेड सह सभा मंच के निर्माण करने की कार्य योजना तैयार की जिसके लिए बढ़-चढ़कर सभी ने सहयोग करने का आश्वासन दिया एवं उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य आर के भटेरे से अनुमति लेकर विद्यालय के खेल मैदान में सभा मंच के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया । यह जानकारी देते हुए विद्यालय के पूर्व छात्र एवं वर्तमान में उसी विद्यालय में खेल शिक्षक के पद पर पदस्थ नवजीत सिंह परिहार ने बताया कि विद्यालय के पूर्व छात्र जो कि वर्तमान में स्थानीय स्तर एवं जिले व प्रदेश के बाहर सफलतापूर्वक अपने कार्यों को अंजाम दे रहे हैं सभी अपने विद्याभूमि के प्रति समर्पण का भाव रखते हैं एवं विद्याऋण को चुकाने हेतु कुछ करने की चाह रखते थे जिनको एकजुट करते हुए विद्यालय के लिए कुछ स्थाई करने की इच्छा के परिणाम स्वरूप यह पहल प्रारंभ हुई जिसके परिणाम स्वरूप आज खेल मैदान में पूर्व छात्रों द्वारा सभा मंच का भूमि पूजन किया गया जिसके मुख्य यजमान सब इंस्पेक्टर जयराम सैयाम, लिटिल किंगडम पब्लिक स्कूल के संचालक प्रवीण मिश्रा, चक्रवर्ती पब्लिक स्कूल के संचालक देबदु चक्रवर्ती, पतंजलि सेवा केंद्र के संचालक देवी सिंह गौतम, सीआरपीएफ में पदस्थ दिलीप सिंह ताराम के पिताजी केसर ताराम, मोंटू राउत, विद्युत ठेकेदार उत्तम सिंह बैस एवं अनिल सिलारे रहे। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय स्टाफ में व्याख्याता जयंत खांडवे, खेल परिसर के अधीक्षक दिनेश कुमार मेश्राम, आयोजक चंदन विश्वकर्मा, मॉडल स्कूल के प्राचार्य सुनील कुमार खोबरागड़े, महेंद्र नागेश्वर, अनिल वाहने, खेल शिक्षक श्रीमती लता सोनवाने, जामवती धुर्वे, संगीता मेश्राम, खेल विभाग के समन्वयक राजेश बम्बूरे, कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी संजय लाकड़े आदि की उपस्थिति रही।

Similar News