बालाघाट: राज्य मंत्री आयुष ने किया जिला आयुष अधिकारी के नवीन कार्यालय भवन का लोकार्पण

बालाघाट: राज्य मंत्री आयुष ने किया जिला आयुष अधिकारी के नवीन कार्यालय भवन का लोकार्पण

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-01-02 08:52 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, बालाघाट। बालाघाट मध्यप्रदेश शासन के राज्य मंत्री आयुष (स्वतंत्र प्रभार) एवं जल संसाधन विभाग श्री रामकिशोर “नानो’’ कावरे की अध्‍यक्षता में एवं मध्यप्रदेश शासन के पूर्व कृषि मंत्री वर्तमान विधायक श्री गौरीशंकर बिसेनके मुख्य आतिथ्य में 01 जनवरी 2021 को जिला आयुष अधिकारी कार्यालय बालाघाट के नवीन भवन का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्री बिसेन ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि यह देश ऋषि-मुनियों का देश है और प्राचीनकाल से ही यहां आयुर्वेद पद्धति से चिकित्‍सा होती रही है। रोग के स्‍थाई समाधान के लिए आयुर्वेद और होमियोपैथी का स्‍थान आज भी अग्रणी है। आज जरूरत इन प्राचीन पद्धतियों में आम जन का विश्वास बढ़ाने की है। मध्यप्रदेश शासन के राज्य मंत्री आयुष (स्वतंत्र प्रभार) एवं जल संसाधन विभाग श्री रामकिशोर “नानो’’ कावरे ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि आयुष के माध्‍यम से कोविड-19 को रोकने में मदद मिली है। इससे हमारी पुरानी पद्धति और संस्‍कृति पर विश्‍वास जगा है। आयुर्वेदिक काढ़ा पीने से पॉजीटिव मरीज भी पांच दिनों में निगेटिव हुए हैं। हमारे मध्‍यप्रदेश के आयुष विभाग के डाक्‍टरों ने कोविड-19 में बहुत मेहनत किया है। हम वेलनेस सेंटर में पंचकर्म की प्रकिया शुरू करने वाले हैं। जल्‍द ही इसके लिए 362 डाक्‍टरों के भर्ती की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। बालाघाट जिले के आदिवासी क्षेत्रों में हर्बल गार्डन एवं औषधीय खेती करने वाले हैं, जिससे औषधि उत्‍पादन के साथ-साथ क्षेत्र के लोगों को रोजगार उपलब्‍ध होगा। हम हर्बल गार्डन, मूल पैथी जिसमें 16 प्रकार के औषधीय पौधे होते हैं, हर घर तक पहुंचाना चा‍हते हैं ताकि लोग उसका उपयोग कर प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में कर सकें। उल्‍लेखनीय है कि जिला बालाघाट में आयुष कार्यालय भवन का निर्माण 91 लाख 93 हजार रुपये की लागत से हुआ है। लोकार्पण कार्यक्रम में जिला पंचायत प्रधान श्रीमती रेखा बिसेन, पूर्व विधायक श्री रमेश भटेरे, पूर्व विधायक डॉ योगेन्‍द्र निर्मल, कलेक्‍टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, संभागीय आयुष अधिकारी बिन्‍दु ध्रुव, मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पाण्‍डे, जिला आयुष अधिकारी डॉ शिवराम साकेत सहित स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के डॉक्‍टर्स, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री अनिल धुवारे, उपाध्यक्ष श्रीमती वीणा कनौजिया, श्रीमती मौसम हरिनखेड़े, जिला पंचायत सदस्य श्री उमेश देशमुख, श्री झामसिंह नागेश्वर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती भारती पारधी एवं अन्‍य गणमान्‍य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में पूर्व कृषि मंत्री एवं वर्तमान विधायक श्री गौरीशंकर बिसेन का 01 जनवरी को जन्म दिन होने पर केक काटकर उनका जन्म दिन मनाया गया और उन्हें बधाई दी गई तथा लंबी आयु के लिए शुभकामनायें दी गई।

Similar News