बालाघाट: आलेझरी एवं भरवेली पंचायत के ग्राम प्रधान को पद से किया गया पृथक

बालाघाट: आलेझरी एवं भरवेली पंचायत के ग्राम प्रधान को पद से किया गया पृथक

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-02-01 08:16 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, बालाघाट। बालाघाट कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने जनपद पंचायत वारासिवनी के अंतर्गत ग्राम पंचायत आलेझरी के ग्राम प्रधान जीतू राजपूत एवं बालाघाट विकासखंड की ग्राम पंचायत भरवेली की प्रधान श्रीमती रेखा सरवरी को ग्राम प्रधान के पद से पृथक करने के आदेश दिए हैं। आलेझरी पंचायत के प्रधान जितेन्द्र ऊर्फ जीतू राजपूत के विरुद्ध जिला बदर की कार्रवाई होने एवं उसके विरुद्ध न्यायालय से अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत आरोप सिद्ध होने एवं उसे एक वर्ष के सश्रम कारावास व 02 हजार रुपये के अर्थदंड की सजा से दंडित किये जाने के कारण उसे ग्राम पंचायत के प्रधान पद से पृथक करने के आदेश दिये गये है।

इसी प्रकार भरवेली पंचायत की प्रधान श्रीमती रेखा सरवरी एवं सचिव ज्ञानेन्द्र कटरे द्वारा भंडार क्रय नियमों का पालन नहीं करने के कारण उनसे सीमेंट पाईप क्रय की राशि 03 लाख 76 हजार रुपये वसूल करने के आदेश दिये गये है। ग्राम पंचायत प्रधान श्रीमती रेखा सरवरी के विरूद्ध वसूली के आदेश होने के कारण उसे पंचायत के प्रधान पद से पृथक करने का आदेश दिया गया है।

Similar News