बालोद : राज्य अंत्यावसायी से स्वरोजगार हेतु आवेदन 25 जनवरी तक

बालोद : राज्य अंत्यावसायी से स्वरोजगार हेतु आवेदन 25 जनवरी तक

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-01-08 08:17 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, बालोद। छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम नया रायपुर द्वारा वर्ष 2020-21 हेतु राष्ट्रीय निगम की योजना अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं सफाई कामगार वर्ग अंतर्गत विभिन्न व्यवसाय में जिले के इच्छुक शिक्षित बेरोजगार युवक एवं युवतियों से 25 जनवरी 2021 तक आवेदन मंगाए गए हैं। जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के कार्यपालन अधिकारी श्री आदर्श साव ने बताया कि ऋण हेतु पात्रता रखने वाले युवक-युवतियाॅ 25 जनवरी 2021 तक कार्यालयीन समय में संयुक्त जिला कार्यालय के कक्ष क्रमांक-91 कार्यालय जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति में आवेदन प्राप्त एवं जमा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति वर्ग अंतर्गत अंत्योदय स्वरोजगार योजना हेतु आवेदन किया जा सकता है। अनुसूचित जनजाति वर्ग अंतर्गत आदिवासी महिला सशक्ति. सीएचजी 255 योजना (01 लाख), गुड्स कैरियर सीएचजी 249 योजना (6.253 लाख), स्माॅल बिजनेस सीएचजी 254 योजना(01 लाख), स्माॅल बिजनेस सीएचजी 253 योजना (02 लाख), स्माॅल बिजनेस सीएचजी 252 योजना (03 लाख) हेतु आवेदन किया जा सकता है। इसी प्रकार सफाई कामगार वर्ग के लिए स्कीम अप टू योजना (01 लाख), महिला समृद्धि योजना (50 हजार), महिला अधिकारिता योजना (01 लाख) और माईक्रो क्रेडिट योजना (50 हजार) हेतु आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में विस्तृत जानकारी संयुक्त जिला कार्यालय बालोद के कक्ष क्रमंाक-91 जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति से प्राप्त की जा सकती है।

Similar News