बालोद : मंत्री ताम्रध्वज साहू ईरागुड़ा में आयोजित बाबा गुरू घासीदास जयंती समारोह में शामिल हुए

बालोद : मंत्री ताम्रध्वज साहू ईरागुड़ा में आयोजित बाबा गुरू घासीदास जयंती समारोह में शामिल हुए

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-12-26 08:36 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, बालोद। प्रदेश के लोक निर्माण, गृह, जेल, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू आज गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम ईरागुड़ा में आयोजित बाबा गुरू घासीदास जयंती समारोह में शामिल हुए। उन्होंने बाबा गुरू घासीदास जी की जयंती पर्व की बधाई और शुभकामनाएॅ दी। मंत्री श्री साहू ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि बाबा गुरू घासीदास जी के बताए मार्ग और आदर्शों पर चलकर जीवन को सफल बनाया जा सकता है। उनका सम्पूर्ण जीवन मानव कल्याण के लिए समर्पित रहा है। वे एक सच्चे पथ प्रदर्शक और समाज सुधारक थे। मंत्री श्री साहू ने कहा कि बाबा गुरू घासीदास जी ने मनखे-मनखे एक समान का संदेश दिया है। समारोह को गुण्डरदेही विधायक व संसदीय सचिव श्री कुंवर सिंह निषाद, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनादेवी देशलहरा, जनपद पंचायत गुण्डरदेही की अध्यक्ष श्रीमती सुचित्रा साहू ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री डी.आर.पोर्ते, तहसीलदार श्री ए.के.पुसाम, विभिन्न विभागों के अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Similar News