संजय गांधी निराधार योजना के लाभार्थियों को मिलेगा अनुदान

रौशन होगी दिवाली संजय गांधी निराधार योजना के लाभार्थियों को मिलेगा अनुदान

Tejinder Singh
Update: 2021-11-01 13:57 GMT
संजय गांधी निराधार योजना के लाभार्थियों को मिलेगा अनुदान

डिजिटल डेस्क, भंडारा। केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संजय गांधी निराधार योजना व श्रावणबाल योजना के जरूरतमंद लाभार्थियों को प्रति माह एक हजार रूपय अनुदान दिया जाता है। परंतु गत जुलाई माह से अनुदान शासन द्वारा प्राप्त नही होने के कारण लाभार्थी अनुदान स वंचित थे। समय समय पर शासन के समक्ष प्रयास किए जाने के उपरांत अनुदान अब तहसील कार्यालय को प्राप्त हो गया है। जिसके कारण संजय गांधी निराधार योजना के सभी साधारण समूहों को जून, जलाई, अगस्त माह का अनुदान प्राप्त हो गया है। संजय गांधी अनुसूचित जाती के जून, जलाई, अगस्त का अनुदान मिल गया है। संजय गांधी एसटी का केवल अगस्त, सीतंबर का अनुदान प्राप्त हुआ है। श्रावणबाल साधारण बीपीएल के सीतंबर, अक्टूबर माह का अनुदान प्राप्त हुआ है। श्रावणबाल अनुसूचित जाती का अगस्त, सीतंबर, अक्टूबर माह का अनुदान प्राप्त हुआ है। श्रावण बाल अनुसूचित जमाती का जून तक अनुदान प्राप्त हुआ है, परंतु अब तक जुलाई, अगस्त, सीतंबर माह का अनुदान प्राप्त नही हुआ है, जिसके कारण अनुसूचित जमाती के लाभार्थियों की दीवाली अंधेरे में गुजरने की आशंका है। इसके अतिरिक्त इंदिरा गांधी वृध्द योजना का केवल जुलाई तक अनुदान प्राप्त हुआ है। राष्ट्रीय दिव्यांग का सीतंबर तक अनुदान हुआ है। परंतु अब तक राष्ट्रीय विधवा महिलाओं का जुलाई माह से अनुदान नही मिला है। जरूरतमंद लाभार्थियों को शीघ्र अनुदान मिले इसके लिए संजय गांधी निराधार योजना के अध्यक्ष डा. अशोक कापगते, संजय गांधी निराधार योजना के सचिव तहसीलदार रमेश कुंभरे द्वारा पहल की गई है।

Tags:    

Similar News