बैतूल: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के हितलाभ वितरण कार्यक्रम का बड़ी संख्या में किसानों ने अवलोकन किया

बैतूल: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के हितलाभ वितरण कार्यक्रम का बड़ी संख्या में किसानों ने अवलोकन किया

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-12-26 09:03 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, बैतूल। बैतूल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत देश के 9 करोड़ किसान परिवारों के बैंक खातों में कुल 18 हजार करोड़ रूपए का अंतरण (वर्चुअली) किया गया। इसमें मध्यप्रदेश के 78 लाख किसानों को लाभ मिला। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा होशंगाबाद जिले के बाबई में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में किसानों को संबोधित किया गया। इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन का सांसद श्री डीडी उइके, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री नरेश फाटे, कलेक्टर श्री राकेश सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी सहित किसान बंधुओं ने श्रवण एवं अवलोकन किया। कार्यक्रम के अंत में सांसद श्री उइके ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लागू करने के लिए आभार व्यक्त किया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम अवलोकन हेतु जिले के विभिन्न स्थानों पर शामिल हुए किसानों का भी आभार व्यक्त किया।

Similar News