भट्टा मालिक ने छापा मारने पहुंचे वन कॢमयों के दल पर किया हमला -1 गंभीर , जलते भट्टे में झोंकने की कोशिश 

भट्टा मालिक ने छापा मारने पहुंचे वन कॢमयों के दल पर किया हमला -1 गंभीर , जलते भट्टे में झोंकने की कोशिश 

Bhaskar Hindi
Update: 2021-05-25 14:20 GMT
भट्टा मालिक ने छापा मारने पहुंचे वन कॢमयों के दल पर किया हमला -1 गंभीर , जलते भट्टे में झोंकने की कोशिश 

 डिजिटल डेस्क बालाघाट। वन परिक्षेत्र बैहर सामान्य के रेंजर सुनील कुमार पन्द्रे ने जानकारी देते हुये बताया की वन परिक्षेत्र पूर्व बैहर सामान्य के वनवृत मोहगांव के बीट लोरा में बीती रात्रि मुखबिर से सूचना मिलने पर वन अमला के साथ एक वन रक्षक मौके पर पहुंचे जहां बहुमूल्य प्रजाति के ल_े, ईट भट्टा में जलाने हेतु डाला जा रहा था । इस दौरान वन अमले द्वारा पुछताछ की गई! पूछताछ के दौरान ईट भट्टा मालिक के पास कोई भी वैध कागजात नही पाया गया । जिसके पश्चात उक्त वनोपज को जब्त कर वन अमले द्वारा हैमर नंम्बर लगाकर अपराध पंजीबद्ध किया गया। जब वन अमले द्वारा जब वनोपज को मौके से अस्थाई डिपो मोहगांव परिवहन हेतू वहां बुलाया जाने लगा तभी ईट भट्टे के मालिक द्वारा लगभग 15 लोगो को बुलाकर वन अमले परजानलेवा हमला कर दिया गया । बताया जा रहा है कि इस दौरान जिसमें वन रक्षक राजिक खान बहुत बुरी तरह से घायल हो गया । वहां उपस्थित लगभग 15 लोगो द्वारा घायल वन रक्षक का मोबाइल छीन लिया गया । आरोपित  है कि उपस्थित लोगो के द्वारा उक्त वन रक्षक को पकड़कर जलते भट्टे में डालने का प्रयास किया गया । इस दौरान वन रक्षक किसी तरह अपराधियों के चंगुल से जान बचा कर  भागा और अपनी रक्षा की । बुरी तरह से घायल वन रक्षक का उपचार बैहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया जा रहा है !। वन विभाग द्वारा मामले की सूचना मलाजखण्ड पुलिस को दी गई, उपरोक्त घटना के संबंध में मंगलवार दोपहर आरोपियों के खिलाफ भारतीय दण्ड की धारा 307, 353, 294, 34 पर मामला पंजीबद् कर जांच की जा रही है । घटना के पश्चात आरोपी के ईट भट्टे को तोङकर वनोपज सहित कस्टडी मे लिया गया वही अपराध मे लिप्त ट्रैक्टर ट्राली को जब्त कर मोहगांव चौकी मे रखा गया है ।
5 आरोपी पर की गई कार्यवाही-
मलाजखण्ड पुलिस द्वारा बताये अनुसार, भानु धुर्वे पिता डालसिंह धुर्वे, यशवंत पिता डालसिंह धुर्वे, संतोष पिता भानु धुर्वे, मनोज धुर्वे पिता भानु धुर्वे, मुकेश पिता देवसिंह बताया जा रहा है !
इनका कहना-
इस मामले पर मलाजखंड के नगर निरीक्षक रविकांत डेहरिया ने बताया कि वन अमले मे चार फॉरेस्ट गार्ड और एक सुरक्षाकर्मी ऐसे तकरीबन 5 लोग रात्रिकाल में गए हुए थे ! मौके पर जो ईंट भट्टे पर लकड़ी वन अमले ने पाया उसकी जब्ती की जा रही थी, भट्टे के मालिक सहित उपस्थित लोगो द्वारा उनको ले जाने नहीं दिया जा रहा था इसी बात पर दोनो पक्षो मे विवाद हुआ! इस दौरान एक व्यक्ति ने वन रक्षक के सर पर कुल्हाड़ी मार दी और ल_ से भी मारपीट की गई जिसमे एक वन रक्षक घायल हो गया! उक्त घायल वनरक्षक का बैहर अस्पताल में उपचार किया जा रहा है वही उन्होंने बताया कि इस मामले पर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है !
 

Tags:    

Similar News