भिण्ड: राज्य सरकार द्वारा स्वरोजगार योजनाओं को अधिक कारगर बनाने का निर्णय नए ढंग से स्वरोजगार योजनाएं बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ

भिण्ड: राज्य सरकार द्वारा स्वरोजगार योजनाओं को अधिक कारगर बनाने का निर्णय नए ढंग से स्वरोजगार योजनाएं बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-12-22 09:27 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, भिण्ड। भिण्ड राज्य सरकार ने प्रदेश में संचालित स्वरोजगार योजनाओं को अधिक प्रभावी और हितग्राहियों के लिये अधिकतम उपयोगी बनाने की प्रक्रिया आरंभ की है। सरकार की मंशा है कि स्वरोजगार योजनाएँ हितग्राहियों के लिये प्रगति का मार्ग प्रशस्त करें। यह कार्य शीघ्र ही पूरा होगा। इस सिलसिले में विभागीय समीक्षा बैठक में निर्णय लिया गया है कि शीघ्र ही मुख्यमंत्री युवा उद्यमी/स्वरोजगार/कृषक उद्यमी योजना अधिक प्रभावी स्वरूप में लागू की जायेगी जो कि हितग्राहियों के लिये कहीं अधिक लाभदायक सिद्ध होगी। इसके लिये 18 दिसम्बर तक संवितरित नहीं हुये उक्त स्वरोजगार योजनाओं के प्रकरणों में आगामी आदेश तक संवितरण नहीं किया जा रहा है। कतिपय समाचार पत्रों में राज्य सरकार द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं के बंद किये जाने के संबंध में भ्रामक समाचार प्रकाशित किये गये हैं जो कि तथ्यपरक नहीं हैं।

Similar News