महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए BJP के पांच उम्मीदवार घोषित

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए BJP के पांच उम्मीदवार घोषित

Tejinder Singh
Update: 2018-07-04 14:45 GMT
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए BJP के पांच उम्मीदवार घोषित

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। भाजपा ने राष्ट्रीय समाज पार्टी के अध्यक्ष को भी मौका दिया है। भाजपा की केन्द्रीय चुनाव समिति ने पांच प्रत्याशियों के नाम तय किए है।

केन्द्रीय चुनाव समिति के सचिव जेपी नढ्‌ढा ने इन नामों की घोषणा करते हुए बताया कि राष्ट्रीय समाज पार्टी के अध्यक्ष महादेव जानकर, विजय (भाई) गिरकर, राम पाटील रातोलीकर, रमेश नारायण पाटील और निलय नाइक को प्रत्याशी बनाया गया है। ज्ञातव्य हो कि महाराष्ट्र विधान परिषद के 11 सदस्यों का कार्यकाल इसी महीने 27 जुलाई को समाप्त हो रहा है। इन सभी सीटों के लिए 16 जुलाई को ही मतदान और मतगणना होगी।
 

Similar News