मनपा आयुक्त के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के मूड में बीजेपी, विरोध में उतरे बालासाहब

मनपा आयुक्त के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के मूड में बीजेपी, विरोध में उतरे बालासाहब

Bhaskar Hindi
Update: 2017-10-26 17:48 GMT
मनपा आयुक्त के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के मूड में बीजेपी, विरोध में उतरे बालासाहब

डिजिटल डेस्क, अकोला। इन दिनो महापालिका में सियासत जोरों पर है। महापालिका आयुक्त अजय लहाने के खिलाफ सत्ताधारी दल भाजपा ने अविश्वास प्रस्ताव लाने का मन बनाया है। आयुक्त की अतिक्रमण हटाओ मुहिम से कुछ लोगों को परेशानी हो रही है। इसलिए अविश्वास प्रस्ताव लाकर उन्हें घेरा जा रहा है। ये आरोप लगाते हुए एड. बालासाहब आंबेडकर ने कहा कि यदी ये प्रस्ताव लाया गया, तो उसका जमकर विरोध किया जाएगा। साथ ही भारिप बहुजन महासंघ आयुक्त का साथ देगा। दल के राष्ट्रीय नेता बालासाहब आंबेडकर ने गुरुवार को कहा कि टैक्स बढ़ोतरी से आयुक्त का कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि नागरिकों पर टैक्स का कितना बोझ देना चाहिए, इसका विचार भाजपा ने करना था। बालासाहब ने कहा कि हमारा झगड़ा आयुक्त से नहीं, सभागृह से है। इसलिए अगर सत्तादल आयुक्त को रवाना करने की तैयारी करता है, तो आयुक्त का साथ दिया जाएगा।

भाजपा को लिया आड़े हाथों

विभागीय आयुक्त के समक्ष हुई सुनवाई के नतीजे को लेकर उन्होंने कहा कि इस विषय पर मुख्यमंत्री से चर्चा की गई थी। तब उन्होंने टैक्स बढ़ोतरी पर आश्चर्य व्यक्त किया था। बालासाहब ने किसानों की कर्ज माफी के मुद्दे पर भाजपा को आड़े हाथों लिया। साथ ही राज्य सरकार पर खूब निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार को इस विषय पर झूठ बोलना बंद करना चाहिए। यह नीति जबरन स्वीकार कराई गई है। जिसके तहत कई शर्तों को लादा गया है। इस मौके पर पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष बालमुकुंद भिरड, भारिपबमसं के जिला कार्याध्यक्ष कांशीराम साबले, एड. संतोष राहाटे, प्रा. धैर्यवर्धन पुंडकर, मनपा गुट नेता एड. धनश्री देव, प्रा. प्रसन्नजीत गवई, शेख साबीर शेख मुसा आदि पदाधिकारी मौजूद थे।

Similar News