युवामोर्चा ने भोपाल में चलाया स्वच्छता अभियान, विश्व पृथ्वी दिवस पर दी स्वच्छता की सीख

युवामोर्चा ने भोपाल में चलाया स्वच्छता अभियान, विश्व पृथ्वी दिवस पर दी स्वच्छता की सीख

Bhaskar Hindi
Update: 2018-04-22 16:48 GMT
युवामोर्चा ने भोपाल में चलाया स्वच्छता अभियान, विश्व पृथ्वी दिवस पर दी स्वच्छता की सीख

डिजिटल डेस्क, भोपाल। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) भोपाल के कार्यकर्ताओं ने चलो पंचायत महाभियान के अगले चरण में 22 अप्रैल को राजधानी में स्वच्छता अभियान चलाया। जिसके अंतर्गत राजधानी के 19 मंडलो के 85 वार्डो में स्वच्छता सेवा कार्यक्रम चलाया गया। विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य पर चलाए गए इस कार्यक्रम में भाजयुमो जिला अध्यक्ष नीतिन दुबे ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि, "पृथ्वी हमारी मां है, हमें शुरू से ही "वसुदेव कुटुम्बकम" की सीख दी गयी है, कि पूरा विश्व एक परिवार है।"

 

स्वयं का घर स्वच्छ रखने से ही स्वच्छ होगा देश 
उन्होंने कहा कि हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर अपने घर,मोहल्ले और वार्ड को स्वयं से स्वच्छ रखना चाहिए, तभी जाकर पूरे देश को स्वच्छ रखा जा सकेगा। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने शहरवासियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई जिसमें पर्यावरण के प्रति समाज के कर्तव्यों का उल्लेख किया गया। इस अवसर पर रुपेश दीक्षित, अनूप सिंह सहित 19 मंडल अध्यक्ष सहित भाजयुमो के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Similar News