एसटी विभाग की हुई 1 करोड 2 लाख की कमाई

बुलढाणा एसटी विभाग की हुई 1 करोड 2 लाख की कमाई

Tejinder Singh
Update: 2022-07-21 12:28 GMT
एसटी विभाग की हुई 1 करोड 2 लाख की कमाई

डिजिटल डेस्क, बुलढाणा। आषाढ़ी में पंढरपुर यात्रा के लिए राज्य परिवहन महामंडल के बुलढाणा विभाग द्वारा १ से १४ जुलाई के दौरान बस फेरियों का नियोजन किया गया था। इसी के चलते बुलढाणा विभाग के अंतर्गत स्थित ७ डिपो से कुल २६६ बसेस पंढरपुर वारी के लिए छोड़ी गई थी। इससे इस वर्ष बुलढाणा विभाग को पंढरपुर वारी से कुल १ करोड़ २ लाख ६ हजार ४८४ रुपयों की कमाई हुई है। बता दें कि, पंढरपुर यात्रा जानेवाले श्रध्दालुओं के लिए १ से १४ जुलाई के दौरान एसटी महामंडल के बुलढाणा विभाग ने डिपोनिहाय नियोजन कर, आषाढ़ी एकादशी को पंढरपुर में आवागमन के लिए बसें रखी, उनमें बुलढाणा डिपो की २९, चिखली २२, खामगांव ३२, मेहकर २७, मलकापुर २०, जलगांव जामोद १७ तथा शेगांव डिपो की ५ समेत कुल १५२ बसें पंढरपुर में थी। बता दें कि, कोरोना पूर्व सन २०१९ में आषाढ़ी वारी के लिए बुलढाणा विभाग द्वारा कुल २०१ बसों का नियोजन किया गया था। इन बसों के माध्यम से २ लाख ७९ हजार ०५ किलोमीटर की यात्रा कर, १ करोड २१ लाख रूपयों का लाभ हुआ था। दो वर्ष की समयावधि पश्चात श्रध्दालुओं की वारी में खलल न पड़े, इस हेतु इसवर्ष एसटी महामंडल के बुलढाणा विभाग ने २०१९ की तुलना में ६५ बसें अतिरिक्त छोड़ी गई थी। २०१९ में एसटी महामंडल द्वारा छोड़ी गई बसों से ४६ हजार ९०१ श्रध्दालुओं ने प्रवास किया था। इसवर्ष २०१९ की तुलना में यात्रियों की संख्या में कटौती होने की जानकारी सूत्रों से प्राप्त हुई है। २०१९ की वारी में बुलढाणा विभाग को १ करोड़ २१ लाख का लाभ हुआ था, किंतु इस वर्ष केवल १ करोड़ २ लाख ६ हजार ४८४ रुपये लाभ हुआ है।

Tags:    

Similar News