मोबाइल शॉप में सेंधमारी: जेल की तरफ से दीवार तोड़कर डेढ़ लाख की चोरी

मोबाइल शॉप में सेंधमारी: जेल की तरफ से दीवार तोड़कर डेढ़ लाख की चोरी

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-19 17:01 GMT
मोबाइल शॉप में सेंधमारी: जेल की तरफ से दीवार तोड़कर डेढ़ लाख की चोरी



डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। चोरों ने बीती रात मानसरोवर कॉम्पलेक्स के सामने स्थित एक मोबाइल दुकान में सेंधमारी कर 70 हजार रुपए नकद और लगभग 70-80 हजार रुपए के मोबाइल पर हाथ साफ कर दिए। चोरो ने इस वारदात को जेल की तरफ से दुकान की दीवार तोड़कर अंजाम दिया है। मिली जानकारी के अनुसार मानसरोवर कॉम्पलेक्स के सामने स्थित दुकानों की दीवार जेल की तरफ हैं। इन दुकानों के पीछे के हिस्से को लगभग सुरक्षित माना जाता है, लेकिन रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात संजय लालवानी उर्फ बंटी की मोबाइल शॉप में चोरों ने जेल की तरफ से पीछे की दीवार को तोड़ दिया। चोरों ने दुकान में रखे लगभग 70 हजार रुपए नकद और मोबाइल व कुछ एसेसीरिज पर हाथ साफ कर दिए। मोबाइल व एसेसीरिज की कीमत लगभग 70 से 80 हजार रुपए बताई जा रही है। इस घटना की जानकारी दुकान संचालक को दुकान खोलने पर मिली। दुकान के पीछे की दीवार टूटी हुई थी और रुपए व मोबाइल गायब थे। इस घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी गई जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की पड़ताल शुरू की है।
जेल की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकती हैं ऐसी वारदातें
चोरों ने जेल की तरफ से दुकान में सेंधमारी की है। यह बात जेल की सुरक्षा के लिए खतरा साबित हो सकती है। जिस तरह चोरों ने दुकान में सेंधमारी की है, उसी तरह से जेल की दीवार को भी नुकसान पहुंचाया जा सकता है।

Tags:    

Similar News