भगवान गौतम बुध्द जयंती पर निकला कैन्डल मार्च

खामगांव भगवान गौतम बुध्द जयंती पर निकला कैन्डल मार्च

Tejinder Singh
Update: 2022-05-18 12:45 GMT
भगवान गौतम बुध्द जयंती पर निकला कैन्डल मार्च

डिजिटल डेस्क, खामगांव। तथागत भगवान गौतम बुध्द की २५६६ वीं जयंती अवसर पर १६ मई को शाम के समय भव्य कैन्डल मार्च निकाला गया। जिसके पूर्व सुबह यहां के डा. बाबासाहब आंबेडकर के पुतले के सामने बौध्द महासभा की ओर से अभिवादन कार्यक्रम संपन्न हुआ। तथागत गौतम बुध्द की जयंती सभी और उत्साह में मनाई जाती हैं। तथागत भगवान गौतम बुध्द की जयंती अवसर पर खामगांव शहर के शंकर नगर परिसर के प्रवज्जा बुध्द विहार समिति, समता क्रीड़ा मंडल एवं रमामाता महिला मंडल, हरिफैल आंबेडकर नगर परिसर के विश्वशांति बुध्द विहार समिति, सम्राट शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक मंडल की ओर से तथागत भगवान गौतम बुध्द की जयंती अवसर पर देश एवं दुनिया में शांति रहे। जिसके लिए शांति का संदेश देते हुए नगर पालिका मैदान समीप डा. बाबासाहब आंबेडकर के पुतले को अभिवादन एवं त्रिवार वंदन कर कैन्डल मार्च को आरंभ किया गया। इस समय सफेद शुभ्र वस्त्र परिधान करते हुए हाथों में मेनबत्ती लेकर यह कैन्डल मार्च निकाला गया। साथ ही भव्य ऐसे रथ से तथागत भगवान गौतम बुध्द की शोभायात्रा निकाली गई।

कैन्डल मार्च में इनका रहा समावेश

कैन्डल मार्च नगर पालिका मैदान डा. बाबासाहब आंबेडकर के पुतले के सामने से आरंभ होकर नगर पालिका टर्निंग, तिलक पुतला, फरसी, टॉवर चौक मार्ग से होते हुए नप मैदान में डा. बाबासाहब आंबेडकर पुतले के सामने समापन किया गया। इस कैन्डल मार्च में समता क्रीड़ा मंडल शंकर नगर, हरि फैल समेत शहर के बौध्द उपासक एवं उपासिका शामिल हुए थे। इस कैन्डल मार्च में शामिल होने के पूर्व विधायक दिलीपकुमार सानंदा ने भगवात गौतम बुध्द की मूर्ति को अभिवादन कर उपस्थितों को बौध्द पूर्णिमा की शुभेच्छाए दी गई। इस समय वंचित बहुजन आघाड़ी के वरिष्ठ नेता अशोक सोनोने, विजय वानखडे, किशोरआप्पा भोसले, अशोक देशमुख, दादाराव हेलोडे, तेजेद्रसिंह चौहाण, सचिन कवठेकर समेत बौध्द उपासक, उपासिका एवं समाज बंधु उपस्थित थे।


 


 

Tags:    

Similar News