वाहन समेत 5 लाख की शराब पकड़ाई , आरोपी फरार

वाहन समेत 5 लाख की शराब पकड़ाई , आरोपी फरार

Anita Peddulwar
Update: 2019-10-12 13:54 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, धुलिया/नंदुरबार। आबकारी  के उड़न दस्ते ने वाहन समेत लाखों की  पकड़ी है। शराब विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को रिझाने लाई जा रही थी या अवैध शराब  बिक्री के लिए लेकिन इसके पहले ही  विभाग ने दबिश देकर वाहन समेत शराब सहित पूरा माल जब्त कर लिया  है।  यहां दस्ते द्वारा आरोपियों को फरार दिखाकर पूरी कार्यवाही को संदेहास्पद कर दिया गया है। आबकारी विभाग धुलिया हो या नंदुरबार उनकी हर दबिश में मौके से आरोपी भी फरार हो जाते हैं इसके पीछे आर्थिक लाभ होने का आरोप स्थानीय लोगों ने बताया है.


जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव की पार्श्वभूमि पर नंदुरबार से आई विशेष आबकारी टीम ने नवापुर क्षैत्र मे पकड़ी अवैध शराब वाहन समेत जब्त किया है लेकिन तस्कर गिरफ्तार नही होने से इस कार्यवाही के बाद नवापुर आबकारी अधिकारी पर कई सवाल उठने लगे हैं। राज्य सरकार द्वारा भारी भरकम फतज और मोटी तनख्वाह लेने वाला आबकारी विभाग अपने नए कार्यालय में बैठे बैठे मंजीरे बजा रहा हैं। उधर नंदुरबार से आई आबकारी विभाग की टीम ने क्षेत्र के शराब माफिया के वाहन पर अचानक रेड डाली किंतु वाहन छोड़कर तस्कर फरार हो गए ।

आबकारी विभाग नंदुरबार से प्राप्त जानकारी के अनुसार नंदुरबार फ्लाइंग स्क्वाड को खुफिया सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई कि नवापुर तहसील में मारुति सुजुकी रिट्ज वाहन के द्वारा अवैध रूप से गैरकानूनी तरीके से एम एज 01 kn 1851 वाहन मैं विधानसभा चुनावों की पार्श्वभूमि पर नंदुरबार ज़िले की नवापुर तहसील क्षेत्र में मतदाताओं को रिझाने के लिए बड़े पैमाने पर देशी-विदेशी शराब की तस्करी की जा रही है।  सूचना मिलते ही विभाग ने रिट्ज का पीछा कर लक्कड़कोट समीप सड़क पर रॉयल स्पेशल विस्की 180 बॉक्स जिसमें 1200 बोतल  ब इम्प्रेल ब्लू विस्की 48 बॉक्स 180 बोतलें इस तरह वाहन समेत 5 लाख 71हजार 120  रुपए की शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की है आबकारी विभाग ने शराबबंदी की धारा1941 तहत एफआईआर दर्ज कराई है। मामले की जांच की जा रही है।

Tags:    

Similar News