मसली में निकृष्ट दर्जे के बीज से नहीं हो पाई फूलगोभी की उपज

काटोल मसली में निकृष्ट दर्जे के बीज से नहीं हो पाई फूलगोभी की उपज

Tejinder Singh
Update: 2022-02-10 13:36 GMT
मसली में निकृष्ट दर्जे के बीज से नहीं हो पाई फूलगोभी की उपज

डिजिटल डेस्क, काटोल। नागपुर व भिष्णुर के कृषि केंद्र से फूलगोभी फसल के क्लाज कंपनी माधुरी वाण के बीज काटोल तहसील के मसली गांव के किसानों ने खरीदे थे। तकरीबन 20 हेक्टेयर में बुआई के बाद फूलगोभी की उपज नहीं हुई। ऐसे में कृषि केंद्र द्वारा धोखाधड़ी किए जाने की शिकायत किसानों काटोल पुलिस स्टेशन, एसडीआे, तहसीलदार व काटोल के तहसील कृषि अधिकारी से की हैं। किसान प्रशांत घाटे, दिलीप पाटील,किशोर घाटे, दिनेश लोलुसरे, अमोल घाटे, संकेत पंचम, नरेश पाटील, अरविंद घाटे, संदीप नाकोड़ आदि अनेक किसानों ने नुकसान भरपाई की मांग कृषि केंद्र से की।

जांच में पाई गई समस्या

सुरेश कन्नाके, तहसील कृषि अधिकारी के मुताबिक मसली के किसानों की शिकायत के आधार पर खेतों में जाकर जांच करने पर उनकी शिकायत सही पाई गई। कृषि विद्यापीठ के वैज्ञानिकों से समय मांगा है। वैज्ञानिक परीक्षण के बाद जो रिपोर्ट मिलेगी। उसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी।

 

Tags:    

Similar News