ट्रेन में गूँजी किलकारी, नन्ही परी के आने पर खुशियाँ मनाईं

ट्रेन में गूँजी किलकारी, नन्ही परी के आने पर खुशियाँ मनाईं

Bhaskar Hindi
Update: 2020-05-23 08:54 GMT
ट्रेन में गूँजी किलकारी, नन्ही परी के आने पर खुशियाँ मनाईं

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मुंबई से मुजफ्फरपुर जा रही श्रमिक एक्सप्रेस में शुक्रवार को किलकारी गूँजी और जैसे ही यात्रियों को पता चला कि नन्हीं परी आई है, उसे देखने के लिए लोगों का तांता लग गया और यात्रियों ने तालियाँ बजाकर लक्ष्मी के आगमन पर खुशियाँ मनाई। जीआरपी थाना प्रभारी मनजीत सिंह ने बताया कि श्रमिक ट्रेन में बिहार जा रहे राजू शाह की पत्नी रिंकू को नरसिंहपुर स्टेशन पर प्रसव पीड़ा के बाद डिलीवरी हो गई लेकिन वहाँ डॉक्टर उपलब्ध न हो सका, जिसकी सूचना जबलपुर जीआरपी को दी गई। उसके बाद रेलवे अस्पताल का चिकित्सीय दल ट्रेन आने पर पहुँचा और महिला के साथ नवजात बच्ची का परीक्षण कर उपचार व दवाएँ दीं। जीआरपी में पदस्थ एएसआई मीना ठाकुर ने नवजात बच्ची को 100 रुपए दिए, उसके बाद पैसे देने वालों का तांता लग गया।   लोगों में इस बात को लेकर चर्चाएँ होने लगी कि ट्रेन में पैदा होने वाले नवजातों को रेलवे जिंदगी भर फ्री यात्रा करने की सुविधा देती है। वहीं इस मामले में रेल अधिकारियों का कहना है कि यह कोरी अफवाह है। ऐसी कोई सुविधा ट्रेन में पैदा होने वाले नवजातों को नहीं दी जाती।  यह अलग बात है कि  माँ और बच्चे को यात्रा के दौरान चिकित्सीय सुविधा जरूर रेलवे द्वारा प्रदान की जाती है।

Tags:    

Similar News