केंद्र की राज्य सरकार को नसीहत, नाबार्ड से मिलने वाला धन अच्छी तरह खर्चें

केंद्र की राज्य सरकार को नसीहत, नाबार्ड से मिलने वाला धन अच्छी तरह खर्चें

Tejinder Singh
Update: 2019-12-09 16:29 GMT
केंद्र की राज्य सरकार को नसीहत, नाबार्ड से मिलने वाला धन अच्छी तरह खर्चें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने महाराष्ट्र सरकार को नसीहत दी है कि वह नाबार्ड से मिलने वाली वित्तीय सहायता को अच्छी तरह से खर्च करें। उन्होने कहा कि यह राज्य सरकार पर निर्भर है कि वह नाबार्ड से मिली वित्तीय सहायता को कितनी तेजी से खर्च करती है। दरअसल, शिवसेना सांसद विनायक राऊत ने सोमवार को लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान सरकार से यह जानना चाहा कि नाबार्ड द्वारा वर्ष 2018-19 में मंजूर की गई कुल 2202 करोड़ रुपये की धनराशि में से 1265 करोड़ रुपये राज्य को कब तक जारी किए जायेंगे? उन्होने कहा कि ग्रामीण इलाके में जारी 325 परियोजनाओं के लिए 2202 करोड़ रुपये की राशि को मंजूरी दी गई थी। इसमें से राज्य को 937 करोड़ रुपये ही दिया गया है।

सांसद राऊत ने निधि आवंटित कराए जाने संबंधी पूछा था सवाल 

राज्यमंत्री ठाकुर ने इस पर जवाब देते हुए बताया कि पिछले दो सालो में वर्ष 2016-17 में 999 करोड़ रुपये में से लगभग 850 करोड़ रुपये दिए गए। वर्ष 2017-18 में 993 करोड़ रुपये से राज्य सरकार ने 904 करोड़ रुपये इस्तेमाल किए और 2018-19 में 2202 करोड़ रुपये में से 937 करोड़ रुपये आवंटित किया गया। उन्होने कहा कि यह राज्य के ऊपर निर्भर करता है कि वह कितनी तेजी से पैसा खर्च करता है। उन्होने उम्मीद जताई कि महाराष्ट्र को जो पैसा मंजूर हुआ है उसको वह अच्छी तरह से खर्च करें। 
 

Tags:    

Similar News