कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने अनूपपुर जिले से लगे अमलई बॉर्डर का किया औचक निरीक्षण

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने अनूपपुर जिले से लगे अमलई बॉर्डर का किया औचक निरीक्षण

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-11-03 09:40 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, शहडोल। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार गोस्वामी ने अनूपपुर जिले में हो रहे उपचुनाव के मद्देनजर अनूपपुर जिले से लगी सीमा के चेक पोस्ट अमलई का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सीमा से लगे हुए स्थानों से अनावश्यक आवाजाही में कड़ा प्रतिबंध लगाने के निर्देश देते हुए व्यापक सुरक्षा बनाए रखने के निर्देश दिए। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने सीमा चौकी पर लगे सुरक्षा प्रहरियों को निर्देशित किया कि बॉर्डर पर सघन चेकिंग की जाए तथा वाहनों की भी तलाशी ली जाए एवं किसी प्रकार की सुरक्षा में हीला हवाली नहीं की जाए। जिससे शांति एवं निर्भीकता पूर्वक अनूपपुर जिले में उपचुनाव संपन्न हो सके। उन्होंने सुरक्षा के सभी इंतजामों की जानकारी भी ली। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर श्री धर्मेंद्र मिश्रा, तहसीलदार सोहागपुर श्री लव कुश प्रसाद शुक्ला, राजस्व निरीक्षक श्री कौशलेंद्र प्रसाद मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Similar News