कलेक्टर श्री तरूण राठी जनसमस्या निवारण और किसान न्याय शिविरों मे पहुँचकर ग्रामीणों से हुये रूबरू

कलेक्टर श्री तरूण राठी जनसमस्या निवारण और किसान न्याय शिविरों मे पहुँचकर ग्रामीणों से हुये रूबरू

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-11-24 09:47 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, दमोह। कलेक्टर श्री तरूण राठी आज जनपद पंचायत दमोह के जनसमस्या निवारण शिविरों के साथ ही किसान न्याय शिविरों मे पहुँचकर ग्रामीणों से मिले, उनसे बाते की, उनकी समस्याए जानी और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर कलेक्टर ग्राम पंचायत सलैया मे आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में पहुँचें। यहां पर 13 आवेदन प्राप्त हुए थे जिनकी उन्होंने समीक्षा भी की। यहां पर हाई स्कूल अतिक्रमण सबंधी शिकायत आने पर एसडीएम श्री गगन बिसेन को अतिक्रमण हटाकर बाउंड्री (खकडी) निर्माण के निर्देश दिये गये। यहां से कलेक्टर आनू, एरोरा सहित अन्य गांवो में पहुँचें। उन्होंने यहां पर किसानों से किसान न्याय शिविर के सबंध में चर्चा करते हुए किसानों से पूछा क्या मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि मिल गई हैं, अधिकांश किसानों ने जबाव दिया जी हां मिल गया। यहां जनसमस्या निवारण शिविर में अधिकतर आवेदन पेंशन ओर श्रम कार्ड के प्राप्त हुये थे। आज 18 गांव में शिविर का आयोजन हुआ था, इनमें अधरोटा, हिरदेपुर, आनू, गुजीं, भदोली, पिपरिया साहनी, सलैया, नोनपानी, बम्होरी, मुहली, घाट पिपरिया, बांदकपुर, चौपरा खुर्द, मारूताल, ग्वारी, अथाई और भूरी बिजोरी शामिल हैं। आज यहां होगें शिविर अभाना, सेमरा मडिया, दतला, रंजरा, हरदुआ मूडा, बिसना खेड़ी, कनियाघाट पटी, पिपरिया हथनी, पटना बुजूर्ग, टोरी, देवरी जमादार, सगौनी कलां, अर्थखेडा, दसौदा, जोरतला खुर्द ओैर सलैया हटरी शामिल हैं। इस अवसर पर कलेक्टर के भ्रमण के दौरान एसडीएम गगन बिसेन, तहसीलदार बबीता राठौर, आदिम जाति कल्याण संयोजक रेखा पांचाल सहित अन्य अधिकारी साथ मे रहे। आज 268 प्ररकण प्राप्त हुये और 92 का निराकरण किया गया तथा 175 प्रकरण लंबित हैं, जिन्हें समय-सीमा मे निराकरण के निर्देश दिये गये।

Similar News