कलेक्ट्रेट कार्यालय के विभिन्न कक्षों का कलेक्टर ने किया अवलोकन नवीन मीटिंग हॉल का नामकरण विराट मीटिंग हॉल रखा जाएगा

कलेक्ट्रेट कार्यालय के विभिन्न कक्षों का कलेक्टर ने किया अवलोकन नवीन मीटिंग हॉल का नामकरण विराट मीटिंग हॉल रखा जाएगा

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-12-22 08:59 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, शहडोल। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतेंद्र सिंह ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के विभिन्न कक्षों का अवलोकन किया। कलेक्टर ने खाद्य विभाग का अवलोकन करते हुए कार्यालय को व्यवस्थित बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि रिकॉर्ड का संधारण व्यवस्थित किया जाए इसके लिए पृथक से रिकॉर्ड रूम बनाने के निर्देश पीडब्ल्यूडी के उपयंत्री श्री एम पी सिंह को देते हुए कहा कि रिकॉर्ड रूम में कंपार्टमेंट बनाकर स्टोर बनाया जाए जिससे अधिक से अधिक रिकॉर्ड व्यवस्थित किया जा सके। इसी प्रकार कलेक्टर ने आबकारी विभाग, अल्प बचत विभाग आदि विभागों का अवलोकन कर कार्यालय को व्यवस्थित एवं रिकार्डो की विधिवत फाइलिंग कर रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारी को निर्देश दिए कि प्रवेश द्वार में एलुमिनियम चौनल गेट लगवाएं। कलेक्टर ने नवीन मीटिंग हॉल का अवलोकन किया और मीटिंग हॉल में बनाए जा रहे काउंटर एवं बैठक व्यवस्था के संबंध में दिशा निर्देश देते हुए मीटिंग हॉल का नामकरण विराट मीटिंग हाल की पट्टिका लगाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जयसवाल, संयुक्त कलेक्टर श्री दिलीप पांडेय, उपयंत्री पीडब्ल्यूडी श्री एम.पी. सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Similar News