पॉजिटिव होने के बाद घूम रहा था कलेक्ट्रेट का कर्मी- संक्रमण फैलाने और लापरवाही बरतने पर प्रकरण दर्ज

पॉजिटिव होने के बाद घूम रहा था कलेक्ट्रेट का कर्मी- संक्रमण फैलाने और लापरवाही बरतने पर प्रकरण दर्ज

Bhaskar Hindi
Update: 2021-05-10 08:46 GMT
पॉजिटिव होने के बाद घूम रहा था कलेक्ट्रेट का कर्मी- संक्रमण फैलाने और लापरवाही बरतने पर प्रकरण दर्ज

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  कोरोना संक्रमण फैलने के बाद भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं, कार्रवाई होने के बाद भी लोग मान नहीं रहे हैं। रविवार की सुबह लॉकडाउन होने के बाद भी कलेक्ट्रेट का एक कर्मचारी घूमते हुए मिला। पुलिस ने जब पूछताछ की तो उसने बताया कि वह पॉजिटिव है। पुलिस ने इस मामले में लापरवाही बरतने पर प्रकरण दर्ज किया है। गोरखपुर थाना प्रभारी सुश्री सारिका पांडे ने बताया कि वे टीम के साथ निरीक्षण कर रही थीं। इस दौरान नयागाँव क्षेत्र में जन्मेजय दास उम्र 27 वर्ष निवासी इंदिरा नगर रामपुर घूमते हुए मिला। पूछताछ में अपने आपको कलेक्ट्रेट कार्यालय में पदस्थ होना बताया और धौंस जमाने की कोशिश की। जब उस पर कार्रवाई की बात की गई तो उसने बताया कि वह पॉजिटिव है। पुलिस ने धारा 188 के साथ ही अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
 

Tags:    

Similar News