डायमण्ड म्यूजियम के निर्माण कार्य का कलेक्टर द्वारा निरीक्षण

डायमण्ड म्यूजियम के निर्माण कार्य का कलेक्टर द्वारा निरीक्षण

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-11-07 09:47 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले में पर्यटन को बढावा देने एवं पडोसी जिले की सीमाओं तक आने वाले पर्यटकों को पन्ना तक लाने के लिए कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र द्वारा अभिनव पहल की गयी है। इस क्रम में उन्होंने पहाडीकोठी स्थित भवन को डायमण्ड म्यूजियम के रूप में विकसित कराया जा रहा है। इसके निर्माण का कार्य प्रारंभ हो चुका है। भवन के खुले आंगन को पूरी तरह कव्हर कर मिनी थियेटर के रूप में विकसित करने के निर्देश उनके द्वारा दिए गए। इस थियेटर में मिनी प्रोजेक्टर के माध्यम से हीरे से संबंधित फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा। जिससे आने वाले पर्यटकों को हीरे के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी मिल सके। इसके साथ डायमण्ड म्यूजियम के समक्ष पन्ना ब्यू-प्वाइंट विकसित करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इस स्थान पर खडे होकर लोग पूरे पन्ना नगर को एक नजर में देख सकेंगे। उन्होंने कार्य करा रहे लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री, नगरपालिका के उपयंत्री एवं संबंधितों को निर्देश दिए हैं कि डायमण्ड म्यूजियम एवं ब्यू-प्वाइंट के कार्य को 30 नवंबर तक पूर्ण कर लिया जाए।

Similar News