टिप्पर और कार की भिड़ंत में एक मृत, एक गंभीर

टिप्पर और कार की भिड़ंत में एक मृत, एक गंभीर

Anita Peddulwar
Update: 2020-02-25 08:44 GMT
टिप्पर और कार की भिड़ंत में एक मृत, एक गंभीर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। भिवापुर उमरेड मार्ग गोंडबोरी फाटे के पास सड़क दुर्घटना में 1 व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 1 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।  टिप्पर और कार की भिड़ंत में कार चालक गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। चालक के बाजू में बैठे व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस जानकारी के अनुसार कार (एमएच-49, एएस-2566) नागपुर से भिवापुर की ओर जा रही थी। चंद्रकांत कुंडलिक गणवीर (55) और उनके साथ बैठे उन्हीं के साथी बबन गांजरे दोनों शाखा अभियंता आंभोरा उपसा सिंचाई विभाग में कार्यरत हैं।

भिवापुर से नागपुर की ओर जा रहे टिप्पर (एमएच-40, 3114) से टकरा गई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि, कार के परखच्चे उड़ गए। बाजू में बैठे चंद्रकांत कुंडलिक गणवीर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा चालक बबन गांजरे गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस को सूचना मिलते ही भिवापुर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों व्यक्तियों को ग्रामीण अस्पताल भिवापुर पहुंचाया। प्राथमिक इलाज के बाद घायल को नागपुर रेफर किया गया। भिवापुर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। आगे की जांच पीएसआई शरद भस्मे कर रहे हैं। 

ट्रक चालक की पिटाई करने वाले 4 गिरफ्तार
बोरखेड़ी टोल नाका के सामने ट्रक में सोए हुए ट्रक चालक की पिटाई कर उससे लूटपाट करनेवाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम किशोर वसंता ढोके (28), नितेश नीलकंठ ढोके (30) अविनाश महादेव झाकणेकर (25) बोरखेड़ी और चंदू महादेव कोकाटे (27) तारसी बोरखेड़ी निवासी है। लूटपाट की घटना के 48 घंटे बाद बुटीबोरी पुलिस ने उक्त चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से लूटपाट का माल जब्त कर लिया गया है। 

पुलिस सूत्रों के अनुसार ग्राम खपुराटोला थाना पालीगंज जिला पटना बिहार निवासी धर्मेंद्र यादव ट्रक चालक है। गत 21 फरवरी को शाम में उसने अपना ट्रेलर (एमएच 34 एबी- 3731) को बोरखेड़ी टोलनाका के सामने नागपुर-चंद्रपुर रोड पर खड़ा कर आराम कर रहा था। इस दौरान आरोपी किशोर ढोके, नितेश ढोके, अविनाश झाकणेकर और चंदू कोकाटे ने उसकी ट्रक की केबिन में घुसकर उससे मारपीट की। उसके बाद धर्मेंद्र यादव से नकदी 16 हजार रुपए, 2 बैटरी और ताड़पत्री (त्रिपाल)  सहित करीब 35 हजार रुपए का माल जबरन लूटकर ले गए थे। घटना के बारे में धर्मेंद्र ने अपने ट्रेलर मालिक को बताया। धर्मेंद्र ने अपने मालिक के साथ बुटीबोरी थाने में पहुंचकर शिकायत की।

पुलिस ने धारा 394, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया। मामला दर्ज किए जाने के करीब 48 घंटे  बाद पुलिस ने उक्त चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। चारों आरोपियों से पुलिस ने नकदी 16 हजार रुपए, ट्रेलर वाहन की दो बैटरी, घटना के समय उपयोग की गई दो दोपहिया वाहन, दो मोबाइल फोन सहित करीब 1 लाख 12 हजार रुपए का माल जब्त किया है। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राकेश ओला,  अपर पुलिस अधीक्षक मोनिका राऊत, उपविभागीय पुलिस अधिकारी पोर्णिमा तावरे व पुलिस निरीक्षक आसिफ राजा  शेख के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। बुटीबोरी थाने के उपनिरीक्षक अमोल लगड, हवलदार मिलिंद नादुकर, नायब सिपाही सत्येंद्र रंगारी, रमेश काकड आदि ने कार्रवाई में सहयोग किया।
 

Tags:    

Similar News