मेट्रो प्रोजेक्ट: मेट्रो का कमर्शियल रन फाइनल करने CMRS की टीम का दौरा आज

मेट्रो प्रोजेक्ट: मेट्रो का कमर्शियल रन फाइनल करने CMRS की टीम का दौरा आज

Anita Peddulwar
Update: 2018-01-15 08:02 GMT
मेट्रो प्रोजेक्ट: मेट्रो का कमर्शियल रन फाइनल करने CMRS की टीम का दौरा आज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ड्रीम प्रोजेक्ट मेट्रो का कार्य इन दिनों स्पीड से आगे बढ़ रहा है। शीघ्र ही मेट्रो प्रोजेेक्ट के एटग्रेट सेक्शन अर्थात जमीन की सतह पर करीब पांच किलोमीटर का सफर तय होगा। इस दरम्यान तीन स्टेशन खापरी, न्यू एयरपोर्ट और साउथ एयरपोर्ट स्टेशन में काम की गति बढ़ा दी गई है। 16 जनवरी को प्रोजेक्ट के लिए अहम पड़ाव है। कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेलवे सेफ्टी की टीम दौरे पर आ रही है। यह टीम मेट्रो के रोलिंग स्टॉक और मिहान कार डिपो का दौरा करेगी। दौरे के बाद टीम अपनी सर्वेक्षण रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को मेट्रो के लिए पैंसर सर्विस शुरू करने की मंजूरी के लिए सौंप देगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि माह के अंत तक टीम अपनी रिपोर्ट पेश करेगी और फरवरी माह के दूसरे सप्ताह तक रेलवे बोर्ड से हरी झंडी मिल सकती है। महीने भर के भीतर तीनों मेट्रो स्टेशनों का काम करना बड़ी जिम्मेदारी है। इसलिए तीनों ही स्टेशनों को पूरा करने के लिए कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। टाइल्स फिटिंग से लेकर, वायरिंग, पेंटिंग आदि कई निर्माण कार्य की गतिविधियां दिन-रात शुरू हैं। कमर्शियल रन शुरू करने से पहले प्रबंधन इन तीनों स्टेशनों को बना कर पूरा कर लेना चाहता है।

बारीकी से होगा अध्ययन
बता दें कि सीएमआरएस टीम मेट्रो रेल सफर के दौरान यात्री सुरक्षा के उपायों के लिए किए गए इंतजामों का बारीकी से अध्ययन करती है। इसकी अनुमति प्राप्त होने के बाद ही मेट्रो के किराए का बेस रेट तय कर दिया जाएगा और फरवरी के शुरुआती दौर में ही कमर्शियल रन का रास्ता साफ हो जाएगा। लगभग पांच किलोमीटर के ऐडग्रेड सेक्शन का कमर्शियल रन फ़रवरी से शुरू होना संभावित है। मेट्रो परियोजना का कमर्शियल रन शुरू होने के लिए कमीशनर ऑफ़ रेल सेफ्टी ( सीएमआरएस ) की परमिशन आवश्यक है। कमर्शियल रन से पहले सीएमआरएस द्वारा कई चरणों में जाँच की जाती । संभावना यह भी व्यक्त की जा रही है की अगर यह प्रक्रिया  इसी माह पूरी हो जाती है तो   जनता मेट्रो के सफर का मज़ा अगले माह से ले सकेगी।

Similar News