किसानों की जिलाधिकारी से शिकायत-फसल नुकसान का सर्वे हुआ गलत

बार्शिटाकली किसानों की जिलाधिकारी से शिकायत-फसल नुकसान का सर्वे हुआ गलत

Tejinder Singh
Update: 2022-11-30 12:46 GMT
किसानों की जिलाधिकारी से शिकायत-फसल नुकसान का सर्वे हुआ गलत

डिजिटल डेस्क, बार्शिटाकली. तहसील अंतर्गत आने वाले खोपड़ी परिसर के खेत खलिहान में संबंधित पटवारी और कृषि सहायक ने फसल के नुकसान का सर्वे गलत किया है।जिससे किसान संकट में है। इस बारे में किसानों ने जिलाधिकारी से शिकायत की है।खोपडी गांव के किसान  सिद्धार्थ नामदेव सावले समेत कई किसानों ने संबंधित पटवारी और कृषि सहायक पर आरोप लगाए है। इन कर्मचारियों ने खेत में मौके पर न जाते हुए एक जगह बैठकर ही अपने नजदिकी किसानों के ही खेत में फसल का नुकसान बताया है। जिन किसानों के खेत में वाकई नुकसान हुआ है उनके नाम सर्वे में नहीं आए है।  अतिवृष्टि से हुए फसल नुकसान के कारण किसान संकट में है। ऐसे में गलत सर्वे करने से संकट और गहराया है। इस मामले जांच कर कार्रवाई करने की मांग जिलाधिकारी को सौँपे ज्ञापन के जरिए की गई है।  इस ज्ञापन पर संदिप इंगोले, संदीप सोनोने, राहूल मनवर, अमित अडाखे, , प्रधान खाडे, अमृता खाडे, भीमराव मनवर, विश्वास इंगोले, सिद्धार्थ भगत समेत कई किसानों ने दस्तखत दिए है।

Tags:    

Similar News