प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक बयान की निंदा की, नाना पटोले को गिफ्तार करने की मांग

विरोध प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक बयान की निंदा की, नाना पटोले को गिफ्तार करने की मांग

Tejinder Singh
Update: 2022-01-20 11:10 GMT
प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक बयान की निंदा की, नाना पटोले को गिफ्तार करने की मांग

डिजिटल डेस्क, वाशिम। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर अपशब्द कहते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी करने से राज्यभर में भारतीय जनता पार्टी आक्रमक हो गई है । वाशिम जिले में भी पटोले के वक्तव्य काे लेकर तीव्र रोष व्यक्त करते हुए स्थानीय बाबासाहब आंबेडकर चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने नाना की प्रतिमा पर कालिख पोतने के साथही चप्पलों का प्रसाद दिया । बाद में पटोले के खिलाफ अपराध दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग करते हुए वाशिम शहर पुलिस में शिकायत भी दर्ज की गई । भाजपा जिलाध्यक्ष विधायक राजेंद्र पाटणी के मार्गदर्शन में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजु पाटिल राजे, जिला महासचिव नागेश घोपे तथा पूर्व विधायक पुरुषोत्तम राजगुरु की प्रमुख उपस्थिति में मंगलवार को उक्त आंदोलन किया गया ।

काँग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को वे मार सकते है, गालियां दे सकते है, ऐसा बेताल वक्तव्य करते हुए देशवासियों की भावनाएं आहत की है । पटोले के इस वक्तव्य से प्रधानमंत्री मोदी की जान को खतरा निर्माण हुआ है । पुलिस द्वारा इस मामले में समय रहते संज्ञान न लेने पर पटोले इससे भी गंभीर अपराध कर सकते है । वे प्रधानमंत्री को जान से मारने की योजना भी बना सकते है । इससे पूर्व पंजाब में मोदी पर हमले का असफल प्रयास हुआ है । इस कारण पटोले पर अपराध दर्ज कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग करते हुए पटोले के निषेधार्थ स्थानीय बाबासाहब आंबेडकर चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटोले की प्रतिमा पर कालिख पोतकर तथा जुतो-चप्पलों का प्रसाद दिया । इस अवसर पर नारेबाज़ी कर प्रदर्शन भी किया गया । 

यह रहे उपस्थित

आंदोलन में भाजपा जिला कोषाध्यक्ष मिठूलाल शर्मा, तहसीलाध्यक्ष प्रल्हाद गोरे, शहर महासचिव गणेश खंडालकर, सुनील तापडिया, तहसील महासचिव अंबादास कालापाड, रामप्रसाद सरनाईक, युवा मोर्चा शहराध्यक्ष आशुतोष निरखी, भाजप शहर उपाध्यक्ष रामेश्वर ठेंगडे, महिला मोर्चा शहराध्यक्षा अंजली पाठक, छाया पवार, भावना सरनाईक, कपिल सारडा, प्रणव बोलवार, राम देव, जयेश आंबटपुरे, सुनील चौधरी, गजानन पाटोले, जगदिश देशमुख, विश्वास ब्रम्हेकर, शंकर देशमुख आदि समेत बड़ी तादाद में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

 

Tags:    

Similar News