भिण्ड: कलेक्टर की मौजूदगी में संविधान की उद्देशिका का हुआ वाचन कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभागार में संविधान दिवस मना

भिण्ड: कलेक्टर की मौजूदगी में संविधान की उद्देशिका का हुआ वाचन कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभागार में संविधान दिवस मना

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-11-26 09:29 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, भिण्ड। भिण्ड सामान्य प्रशासन विभाग, मप्र शासन भोपाल के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह रावत की मौजूदगी में संविधान दिवस कलेक्टर कार्यालय के सभागार में मनाया गया। सविधान दिवस के अवसर पर भारत के महामहिम राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविन्द द्वारा केवडिया गुजरात से प्रातः 11 बजे संविधान की उद्देशिका का वाचन किया गया। जिसका अनुषरण कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह रावत, अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार चांदिल सहित कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित जिला कार्यालयों के अधिकारी/कर्मचारियों ने भी किया। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन के राष्ट्रीय और प्रादेशिक चैनल से किया गया। इसीप्रकार जिले के सभी कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थाओं के अधिकारी- कर्मचारी अपने-अपने कार्यालयों में इस कार्यक्रम के सीधे प्रसारण में शामिल हुए। कोविड-19 के दृष्टिगत शासन के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये गये हैं।

Similar News