अयोध्या में मंदिर का निर्माण राष्ट्रीय कार्य है - मोहन भागवत

अयोध्या में मंदिर का निर्माण राष्ट्रीय कार्य है - मोहन भागवत

Tejinder Singh
Update: 2019-04-19 16:46 GMT
अयोध्या में मंदिर का निर्माण राष्ट्रीय कार्य है - मोहन भागवत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अयाेध्या में मंदिर निर्माण की मांग को लेकर हुंकार भरनेवाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ.मोहन भागवत ने फिर से मंदिर निर्माण पर जोर दिया है। उन्होंने कहा है- राष्ट्र के लिए किया गया कार्य तो रामकाज है। और अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए किया गया कार्य राष्ट्रीय कार्य है। सरसंघचालक ने दोहराया है कि अयोध्या में मंदिर निर्माण होकर रहेगा। उन्होंने शौर्य के साथ संयम का आव्हान भी किया है। शुक्रवार को श्री हनुमान जयंकी के मौके पर श्री राजाबाक्षा हनुमान मंदिर में हनुमान पूजन व जन्मोत्सव शोभायात्रा के शुभारंभ के दौरान सरसंघचालक बोल रहे थे। संघ के महानगर संघ चालक राजेश लोया, सहसंघचालक श्रीधर गाडग, विधायक सुधाकर कोहले, हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा के संयोजक विवेक तिवारी उपस्थित थे। सरसंघचालक ने कहा कि हनुमान महापराक्रमी व सर्वगुण संपन्न थे। लेकिन श्रीराम के सेवा में सेवक बनकर कार्य करते रहे। हनुमान की तरह नागरिकों ने संयमित रहकर राष्ट्र सेवा के कार्य में योगदान दें। आरंभ में सरसंघचालक ने हनुमान मूर्ति का पूजन किया। आरती की गई। उसके बाद विवेक तिवारी के साथ शोभायात्रा के प्रमुख रथ पर हनुमानजी की मूर्ति विराजित की।

नागपुर में ही भरी थी हुंकार 

गौरतलब है कि सरसंघचालक डॉ.मोहन भागवत ने ही अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के मामले को लेकर नागपुर में ही हुंकार भरी थी। हनुमाननगर मैदान में विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में हुंकार सभा का आयोजन किया था। उस सभा में साध्वी ऋतंभरा भी मौजूद थी। सरसंघचालक ने मंदिर निर्माण के लिए केंद्र सरकार से संसद में अध्यादेश लाने का आव्हान किया था। उसके बाद संतों का सम्मेलन भी हुआ। पुलवामा हमला व लोकसभा चुनाव के चलते फिलहाल मंदिर निर्माण के मामले पर संघ व उससे जुड़े संगठन आंदोलनकारी भूमिका में नहीं दिख रहे है। लेकिन सरसंघचालक ने साफ कहा है कि जनभावना का ध्यान रखते हुए मंदिर निर्माण के लिए कदम बढ़ाना ही होगा। 

Tags:    

Similar News